13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशेड़ी दूल्हे की हरकत देख कन्या पक्ष ने शादी से किया इनकार, बारात को बैरंग लौटाया

समस्तीपुर (सरायरंजन) : बिहार में समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखंड के अख्तियारपुर बलभद्र पंचायत के उदयपुर में शुक्रवार की देर शाम कथित नशेड़ी दूल्हे को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. पंचायत के बाद शनिवार की अहले सुबह दूल्हे को बैरंग लौटाया गया. जानकारी के अनुसार गांव निवासी राम पुकार राम की पुत्री नीलम की शादी मुफस्सिल […]

समस्तीपुर (सरायरंजन) : बिहार में समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखंड के अख्तियारपुर बलभद्र पंचायत के उदयपुर में शुक्रवार की देर शाम कथित नशेड़ी दूल्हे को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. पंचायत के बाद शनिवार की अहले सुबह दूल्हे को बैरंग लौटाया गया. जानकारी के अनुसार गांव निवासी राम पुकार राम की पुत्री नीलम की शादी मुफस्सिल थाने के डढ़िया बेलारी निवासी राम सकल राम के पुत्र मोहन कुमार से होनी थी. गाजेबाजे के साथ वर पक्ष वाले बारात लेकर आये भी, लेकिन दूल्हे ने रास्ते में ही शादी की खुशी में भावविभोर हो अत्यधिक नशापान कर लिया.

लड़की ने दूल्हे की हरकतें देखकर बारात को बैरंग लौटाया, शादी से इनकार

नतीजतन दरवाजा लगने से पूर्व वह कार से निकल कर अजीबोगरीब हरकतें करने लगा. वह बाजेवाले के साथ जहां बेवजह गालीगलौज करने लगा. वहीं डांस व अश्लील हरकतें करने लगा. गांववालों ने पहले उसे बहुत समझाने-बुझाने का प्रयास किया, परंतु जब वह नहीं माना तो कन्या पक्ष वालों ने उसके साथ विवाह से इनकार करते हुए दूल्हा समेत उसके रिश्तेदारों को बंधक बना लिया. घटना की सुबह पंचायत के बाद दूल्हा और उसके परिजनों को बैरंग लौटा दिया गया.

Facebook पर प्यार, इजहार हुआ तो निकली एक बच्चे की मां

बतातें चलें कि दुल्हन इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी. जबकि दूल्हा अनपढ़ बताया गया है. वह ताड़ी उतारने का काम करता है. दूल्हा व रिश्तेदारों को इस शर्त पर मुक्त किया गया कि वह दोपहर तक उपहार स्वरूप दिये गये सारे सामानों को सही सलामत लौटा देगा. पर देर शाम तक वर पक्ष द्वारा उपहार का सामान नहीं लौटाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें