17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर हुआ था प्यार, चक्रधरपुर गया प्रेमिका से मिलने, लेकिन पहुंच गया थाना

चक्रधरपुर : फेसबुक पर हुए एकतरफा प्यार ने रांची डोरंडा निवासी सूरज पासवान को चक्रधरपुर थाना पहुंचा दिया. वहां पांच घंटे तक पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया. बताते चलें कि एक साल पूर्व चक्रधरपुर की एक युवती से सूरज को फेसबुक पर प्यार हो गया. दोनों फेसबुक पर चैटिंग कर बातें करते […]

चक्रधरपुर : फेसबुक पर हुए एकतरफा प्यार ने रांची डोरंडा निवासी सूरज पासवान को चक्रधरपुर थाना पहुंचा दिया. वहां पांच घंटे तक पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया. बताते चलें कि एक साल पूर्व चक्रधरपुर की एक युवती से सूरज को फेसबुक पर प्यार हो गया. दोनों फेसबुक पर चैटिंग कर बातें करते थे. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी. एक वर्ष पूर्व युवती भी रांची में पढ़ाई करती थी.

वर्तमान में युवती पंप रोड स्थित सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल में कार्यरत है. शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने तथाकथित प्रेमिका की तलाश में सूरज चारपहिया वाहन से स्कूल पहुंचा. सूरज ने स्कूल प्रबंधन को युवती का नाम बता उससे मिलने की बात कही. साथ ही उसने अपना परिचय स्पेशल ब्रांच के अधिकारी के रूप में दिया. संदेह हाेने पर स्कूल की प्राचार्या अंजलिना फरनांडो ने इसकी सूचना एएसपी अमन कुमार व चक्रधरपुर थाने को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सूरज और उसके कार चालक को कार सहित थाने ले आयी.

थाने में पूछताछ के दौरान युवक ने कहा कि वह युवती से शादी करना चाहता है. वह स्पेशल ब्रांच में स्वीपर का काम करता है. इधर, युवती ने थाना पहुंच कर बताया कि एक साल पूर्व फेसबुक पर सूरज से उसकी दोस्ती हुई थी. तब वह रांची में रह कर पढ़ाई करती थी. फेसबुक पर चैटिंग कर सूरज ने उसे मिलने की बात कही. युवती भरोसा कर उससे मिलने गयी, लेकिन सूरज ने उसे सात दिनों तक घर में बंधक बना कर रखा था. युवती ने बताया कि सूरज ने अपना नाम एक साल पूर्व सूरज पासवान की जगह सूरज कच्छप बताया था. युवती ने कहा कि वह सूरज से न तो प्यार करती है और ना ही शादी करना चाहती है. सूरज से एएसपी अमन कुमार व एएसआइ बीबी सिंह ने पूछताछ की. थाना में युवक को लगभग पांच घंटे तक रखने के बाद छोड़ दिया. युवती व उसके परिजनों ने सूरज पर किसी प्रकार की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें