19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपराधिक चरित्रवाले प्रत्याशियों पर होगी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव में आपराधिक चरित्र वाले प्रत्याशियों पर कानूनी शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. इसके तहत जहां निर्वाची पदाधिकारी डॉ रंगनाथ चौधरी के निर्देश पर नामांकन केंद्र पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. वहीं ऐसे प्रत्याशियों पर कार्रवाई के लिए अपर समाहर्ता आपदा सुशांत […]

मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव में आपराधिक चरित्र वाले प्रत्याशियों पर कानूनी शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. इसके तहत जहां निर्वाची पदाधिकारी डॉ रंगनाथ चौधरी के निर्देश पर नामांकन केंद्र पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. वहीं ऐसे प्रत्याशियों पर कार्रवाई के लिए अपर समाहर्ता आपदा सुशांत कुमार को जिला स्तर पर निगरानी के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को चुनाव की तैयारी को लेकर बुलायी गयी बैठक में प्रभारी डीएम सह डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा को यह जानकारी दी.
21 अप्रैल तक निगम के अलग-अलग वार्ड से कुल 64 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया था.
इसमें से सात प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन पर अलग-अलग थानों में मामला दर्ज है. बैठक में इवीएम पर भी चर्चा हुई. बताया गया कि नगर निगम में 244 मतदान केंद्र, नगर पंचायत कांटी में 21 मतदान केंद्र व नगर पंचायत मोतीपुर में 20 मतदान केंद्रों पर चुनाव होना है. इसके लिए पर्याप्त संख्या में इवीएम मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें