धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र के औड़ाबगीचा बहियार में अपराधियों ने आठवीं कक्षा के छात्र सौरभ कुमार की पीट-पीट कर व गला दबा कर हत्या कर दी. छात्र का शव शनिवार की सुबह औड़ाबगीचा बहियार से बरामद किया गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरहरा-जमालपुर मुख्य मार्ग को चार घंटे तक जाम
Advertisement
छात्र की पीट कर हत्या
धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र के औड़ाबगीचा बहियार में अपराधियों ने आठवीं कक्षा के छात्र सौरभ कुमार की पीट-पीट कर व गला दबा कर हत्या कर दी. छात्र का शव शनिवार की सुबह औड़ाबगीचा बहियार से बरामद किया गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरहरा-जमालपुर मुख्य मार्ग को […]
छात्र की पीट…
कर दिया. सूचना मिलते ही एएसपी हरिशंकर कुमार व बीडीओ सुजीत कुमार राउत घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटाया.
औड़ाबगीचा निवासी सुरेश यादव का पुत्र सौरभ कुमार (15) मध्य विद्यालय औड़ाबगीचा में आठवीं कक्षा का छात्र था. वह शुक्रवार की शाम अपने घर से यह कह कर निकला था कि थोड़ी देर में आ रहा हूं. काफी देर तक सौरभ नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन करना प्रारंभ कर दिया. मां द्रोपदी देवी गांव के ही देवस्थान में हो रहे भजन कार्यकम में पहुंची और अपने बेटे को खोजने लगी. देर रात तक सौरभ का कहीं कोई अता-पता नहीं चला. शनिवार की सुबह औड़ाबगीचा बहियार से सौरभ का शव बरामद हुआ,
जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने धरहरा-जमालपुर मुख्य पथ को लगभग चार घंटे तक जाम कर दिया. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप से जाम हटाया गया. हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल से पुलिस ने पानी का बोतल व कुछ कागजात बरामद की है, जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement