डेहरी कार्यालय : फोरलेन पर शंकर बिगहा गांव के समीप खड़े पिकअप वैन पर भारी मात्रा में लदे देशी शराब के साथ पुलिस ने बरामद किया. शुक्रवार की रात पुलिस को मिली उक्त बड़ी सफलता से शराब के धंधेबाजों के बीच हड़कंप मच गया है. इस संबंध में नगर थाने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेदन अंसारी ने कहा कि गुप्त सूचना पर पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में पिकअप वैन (जेएच 05 एबी5637) उक्त स्थल पर खड़ा कर उसकी जांच की गयी,
तो उस पर लदे 10 बोरी प्याज के नीचे 65 बोरी में देशी शराब लदा पाया गया. उक्त बोरी में 12518 पाउच यानी 25036 लीटर झारखंड निर्मित देशी शराब है. पुलिस को दूर से आता देख वाहन का चालक भागने में कामयाब हो गया. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.