7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्ती में शराब दुकान बंद नहीं हुई तो करेंगे तोड़फोड़

पुलहातु में शराब दुकान खोलने का विरोध, नगर अध्यक्ष ने कहा महिलाएं पहुंची उत्पाद विभाग के कार्यालय महिलाओं ने उत्पाद विभाग कार्यालय में ज्ञापन सौंपा चाईबासा : बड़ी बाजार के पुलहातु बस्ती में शराब दुकान खोलने के विरोध में शनिवार को महिलाएं नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग की नेतृत्व में उत्पाद विभाग कार्यालय पहुंची. उत्पाद […]

पुलहातु में शराब दुकान खोलने का विरोध, नगर अध्यक्ष ने कहा

महिलाएं पहुंची उत्पाद विभाग के कार्यालय
महिलाओं ने उत्पाद विभाग कार्यालय में ज्ञापन सौंपा
चाईबासा : बड़ी बाजार के पुलहातु बस्ती में शराब दुकान खोलने के विरोध में शनिवार को महिलाएं नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग की नेतृत्व में उत्पाद विभाग कार्यालय पहुंची. उत्पाद अधीक्षक के अनुपस्थिति में कार्यालय में एक ज्ञापन दिया. महिलाओं ने कहा कि पुलहातु में शराब दुकान खोलने से लोगों को दिक्कत हो रही है. शराबी नशे में महिला व युवतियों पर फब्तियां कसते हैं. उक्त रास्ते से महिलाओं का चलना मुश्किल हो जाता है. शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लगता है. नीला नाग ने कहा कि पुलहातु में शराब दुकान खुलने से बस्ती का माहौल खराब जायेगा. बस्ती के बीच शराब दुकान नहीं होनी चाहिए.
बस्ती में शराब बंदी नहीं हुई, तो महिलाएं दुकान में तोड़फोड़ कर सकती हैं. इसकी जानकारी उपायुक्त व सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दी जायेगी. मौके पर पूनम देवी, बसंती देवी, उर्मिला देवी, कौशल्या दिवी, अजिरा देवी, रानी सिंह, शोभा देवी, महेश्वरी देवी रूबी कुमारी, बचिया देवी, बुद्धिमति देवी, कलावती देवी, सरस्वती बरहा, सुमरी देवी समेत काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी. विदित हो कि एनएच किनारे से शराब दुकानें हटाये जाने से अब शराब दुकान मुहल्लों में खोली जा रही है. इसका लोगों ने विरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें