हादसा. लाखों रुपये के शादी का सामान जल कर खाक, 23 को आनी थी बरात
Advertisement
सिलेंडर फटा, आग लगने से नौ घर जले
हादसा. लाखों रुपये के शादी का सामान जल कर खाक, 23 को आनी थी बरात बहादुरपुर : पतोर ओपी क्षेत्र के उघरा पंचायत में शनिवार की दोपहर पासवान टोला में आग लगने से नौ घर जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पोखर में पम्पसेट लगाकर आग पर काबू पाया. अगलगी में […]
बहादुरपुर : पतोर ओपी क्षेत्र के उघरा पंचायत में शनिवार की दोपहर पासवान टोला में आग लगने से नौ घर जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पोखर में पम्पसेट लगाकर आग पर काबू पाया.
अगलगी में नसीब लाल पासवान का पुत्र रवि पासवान गंभीर रूप से झुलस गया. साथ ही घरों में रखे कपड़ा, अनाज, बर्त्तन, जेबर, पलंग सहित सभी सामान जलकर राख हो गया. मुखिया पति रामसुदिष्ट झा ने इसकी सूचना पतोर ओपी पुलिस, सीओ व बीडीओ को दी. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. लोगों ने अग्निशमन विभाग के नंबर पर फोन लगाया परंतु वह स्वीच ऑफ बताया. बद्री पासवान ने तत्परता दिखाते हुए अपना पम्पसेट पोखर में लगाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सीओ दिनेश कुमार ने बताया कि अगलगी में नौ लोगों का घर जलकर राख हो गया. इसमें जसोधर पासवान, नंदलाल पासवान, नसीब लाल पासवान, नीलम देवी, विजेंद्र पासवान, देवेंद्र पासवान, जितेंद्र पासवान, विजय पासवान, एवं रौशन पासवान का शामिल है. साथ ही घर में रखे सभी सामान भी राख हो गये. सीओ श्री कुमार ने पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक सीट उपलब्ध कराया. रविवार को राशि उपलब्ध करा दी जायेगी.
दूध गरम करने के दौरान लगी आग : दोपहर करीब एक बजे नीलम देवी के घर शादी की तैयारी को ले हलुवाई गैस चूल्हा पर दूध गरम कर रहा था. इसी बीच सिलेंडर में आग पकड़ लिया. देखते ही देखते बगल में रखे दूसरे सिलेंडर में आग लग गयी. आग लगने से सिलेंडर फट गया. इसके कारण आग घर में पकड़ लिया. देखते ही देखते आसपास के घरों को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया. जबतक स्थानीय लोग संभल पाते, तबतक सब स्वाहा हो गया था. लोगों ने इसकी सूचना विधायक भोला यादव को दी.
विधायक श्री यादव ने एसडीओ व सीओ को जानकारी दी. पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा दी जानेवाली सहायता यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सूचना मिलते ही घटनास्थ्ज्ञल पर सीओ दिनेश कुमार, बीडीओ अविनाश कुमार, पंचायत के मुखिया पति रामसुदिष्ट झा, पूर्व मुखिया नारायणजी झा, पतोर ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार, विधायक प्रतिनिधि दशरथ यादव पहुंचे तथा प्रभावित परिवार को ढांढ़स बंधाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement