आत्मदाह मामला. मजदूरों के परिजनों से मिले कृषि मंत्री
Advertisement
बेकार नहीं जायेगी शहादत
आत्मदाह मामला. मजदूरों के परिजनों से मिले कृषि मंत्री मृतक सूरज बैठा के पुत्र व नरेश की पत्नी को नौकरी देने का वादा राज्य सरकार से निर्दोष लोगों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग धरना के माध्यम से मजदूरों के हक के लिए होगी लड़ाई मोतिहारी : हनुमान सुगर मिल के मजदूर नरेश श्रीवास्वत […]
मृतक सूरज बैठा के पुत्र व नरेश
की पत्नी को नौकरी देने का वादा
राज्य सरकार से निर्दोष लोगों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग
धरना के माध्यम से मजदूरों के
हक के लिए होगी लड़ाई
मोतिहारी : हनुमान सुगर मिल के मजदूर नरेश श्रीवास्वत व सूरज बैठा की शहादत बेकार नहीं जायेगी. उन्होंने अपने मजदूर साथियों को हक दिलाने के लिए आत्मदाह की है. राज्य सरकार निर्दोष लोगों पर दर्ज प्राथमिकी वापस लेने, चीनी मिल को चालू कराने, मजदूरो व गन्ना किसानों का बकाया भुगतान कराने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाती है तो भाजपा चंपारण की धरती से फिर सत्याग्रह शुरू करेगी. यह बातें केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कही. वे शनिवार सुबह मृतक दोनों मजदूरों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने सूरज के बड़े बेट को नौकरी देने व छोटे बेटों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया.
वहीं नरेश की पत्नी को भी नौकरी व पेंशन दिलाने का भरोसा दिया. कहा कि,चीनी मिल राज्य सरकार के अधीन है. इसमें केंद्र सरकार हस्तक्षेप नहीं कर सकती. महागंठबंधन के कुछ नेता बिना जाने-सुने अनरगल बयानबाजी कर रहे है. बयानबाजी के बजाय उनको मुख्यमंत्री के पास जाकर मजदूरों के हक की बात करनी चाहिए.बिहार में एनडीए की सरकार थी तो भाजपा के प्रयास से लौरिया व सुगौली का बंद चीनी मिल चालू हुआ था. मोतिहारी चीनी मिल का मालिक अब जमीन बेंच रहा है, लेकिन राज्य सरकार उसपर रोक नहीं लगा रही. उन्होंने दोनों पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. मौके पर नगर विधायक प्रमोद कुमार,कल्याणपुर विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, राजा ठाकुर, मोहिबुल हक, रविभूषण श्रीवास्तव, डा लालबाबू प्रसाद, राजन मिश्रा, अरूण यादव सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement