जिप उपाध्यक्ष ने हमीदगंज का दौरा किया
Advertisement
पेयजल संकट का समाधान शीघ्र
जिप उपाध्यक्ष ने हमीदगंज का दौरा किया मेदिनीनगर : दृढ संकल्प के साथ यदि किसी कार्य को शुरू किया जाये, तो निश्चित रूप से वह कार्य पूरा होता है. कोई भी कार्य अधूरा तभी रहता है, जब उसे पूरा करने का संकल्प मजबूत नहीं होता है. हमीदगंज के अस्पताल रोड के लोग पानी की समस्या […]
मेदिनीनगर : दृढ संकल्प के साथ यदि किसी कार्य को शुरू किया जाये, तो निश्चित रूप से वह कार्य पूरा होता है. कोई भी कार्य अधूरा तभी रहता है, जब उसे पूरा करने का संकल्प मजबूत नहीं होता है. हमीदगंज के अस्पताल रोड के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यह समस्या पिछले कई वर्षो से बना हुआ है. घनी आबादी वाले इस क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए भटकना पडता है. खरीदकर पानी पीने को विवश हैं. यह बातें जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने हमीदगंज में लोगों से मिलने के बाद कही. उन्होंने आश्वासन दिया कि यहां के जल संकट को दूर कर लिया जायेगा. इसकी वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गयी है.
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पलामू के उपायुक्त व नगर पालिका के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर अस्पताल रोड से लेकर चमन राम गली तक पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन बिछाने की मांग की गयी थी. ताकि क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित हो सके. मांग पत्र में यह भी कहा गया था कि महज 300 फीट पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन बिछा देने से लगभग 40 से 45 घरों में पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान हो जायेगा. समस्या के निदान में विलंब होने के कारण उस क्षेत्र में स्थिति और भी भयावह हो गयी है. इसे लेकर जिला प्रशासन के लोगों में रोष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement