23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बहनों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर

पिता की फटकार से तीन बहनों ने खाया था सल्फास नगर थाने के रजोखर नवादा गांव की घटना गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के रजोखर नवादा गांव में पिता की फटकार से सल्फास खानेवाली तीन बहनों में दो की मौत हो गयी है. शुक्रवार की रात इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दोनों की […]

पिता की फटकार से तीन बहनों ने खाया था सल्फास

नगर थाने के रजोखर नवादा गांव की घटना
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के रजोखर नवादा गांव में पिता की फटकार से सल्फास खानेवाली तीन बहनों में दो की मौत हो गयी है. शुक्रवार की रात इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दोनों की मौत हुई. वहीं, तीसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है. मृतक बहनों में दिनेश ठाकुर की पुत्री प्रतिमा कुमारी (26) व निशा कुमारी (16) शामिल हैं. वहीं मुन्नी कुमारी (18) गोरखपुर में जीवन और मौत से जूझ रही है.
इधर, हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिवार के सभी सदस्य युवती का इलाज कराने के लिए गोरखपुर में हैं.
परिजनों ने गोरखपुर में ही दोनों बेटियों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
नगर थाना क्षेत्र के रजोखर नवादा गांव में 20 अप्रैल को दिनेश ठाकुर के खेत में भूसा पड़ा हुआ था. बारिश होने के डर से पिता ने बेटियों से भूसा घर पर ढोने को कहा था. लेकिन, तीनों बेटियों ने भूसा ढोने से इनकार कर दिया था. इसके बाद पिता ने उन्हें फटकार लगायी थी.
इससे आहत होकर तीनों बहनों ने घर में सल्फास खा लिया था. हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया था. इलाज के दौरान दूसरे दिन दो बेटियों की मौत हो गयी.
बेटियों की मौत से सदमे में ग्रामीण : एक साथ तीन बेटियों के जहर खाने की घटना पूरे गांव में फैल गयी. शनिवार की सुबह जब दो बेटियों की मौत होने की खबर आयी, तो ग्रामीण सदमे में डूब गये. ग्रामीण इस बात को लेकर सदमे में थे कि मामूली सी बात को लेकर बेटियों ने दिल-दहला देनेवाला कदम क्यों उठा लिया. घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं होने के कारण तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें