परबत्ता प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के पिपरालतीफ पंचायत अंतर्गत मध्य मकतब इस्लामपुर में गुरुवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच प्रगति पत्रक का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधान रियाज उद्दीन ने कहा कि वार्षिक मूल्यांकन का उद्देश्य बच्चों के बीच और आगे बढ़ने की प्रेरणा देना ही है.
Advertisement
छात्रों के बीच प्रगति पत्रक का किया गया वितरण
खगड़िया/परबत्ता: सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय कासिमपुर के सभा भवन में प्रगति पत्रक का वितरण समारोह आयोजित कर किया गया. समारोह का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश साहू ने किया. वहीं, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची डीइओ को दिया. मौके पर ऋषि देव कुमार, बबन […]
खगड़िया/परबत्ता: सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय कासिमपुर के सभा भवन में प्रगति पत्रक का वितरण समारोह आयोजित कर किया गया. समारोह का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश साहू ने किया. वहीं, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची डीइओ को दिया. मौके पर ऋषि देव कुमार, बबन कुमार, रीमा कुमारी, अंजु कुमारी, कृति, नेहा सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
किसी बच्चे को अगर कम अंक मिलता है तो उसका आशय यह नहीं होता है कि वह अन्य बच्चों से किसी भी प्रकार से कमतर है. बल्कि मूल्यांकन से हमें अपनी मजबूतियों और कमजोरियों को समझने का अवसर प्रदान करता है. शिक्षा से सब कुछ हासिल किया जा सकता है. जबकि यह वो हुनर है जो कोई भी किसी दूसरे से छीन नहीं सकता है. इस अवसर पर संकुल समन्वयक ललन कुमार, मुख्तार आलम, रजिया खातून, शहनाज बेगम, अकबाल, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष ग्यासुद्दीन, ताहिर, कारी अख्तर मौजूद थे. जबकि छात्रों में मरियम, मुमताज, मोबारक, सबा तालिहा समेत सैंकड़ों बच्चे उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement