जिला संगठन प्रभारी मनोज सिंह ने पार्टी हित को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि वैसे कार्यकर्ता ही पार्टी के महत्वपूर्ण दायित्व के लिए आगे आयें. जो अपना ज्यादा से ज्यादा समय पार्टी को दे सकें. जिलाध्यक्ष संतोष सुराना ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान कार्यकर्ताओं को प्रमुख स्थान दिया जायेगा. इसी क्रम में पार्टी के पूर्व सांसद, जिले के सभी विधायक व पूर्व विधायकों के साथ जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को एक-एक बूथ का प्रभार सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि इसी माह 23 व 24 अप्रैल को मंडल इकाई के बैठक का निर्णय लिया गया है.
इसके अलावा 30 अप्रैल से 15 मई के बीच जिले विधानसभा स्तरीय बैठक व कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किये जाने की जानकारी उन्होंने दी. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन, पूर्व विधायक आनंदी यादव, परमानंद ऋषिदेव, जर्नादन यादव, नारायण झा, विमल सिंह, भानू प्रकाश राय, मेदनी कृष्ण, राजू झा, सितेष ठाकुर व अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.