19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार : सेल्फी के चक्कर में दो किशोरों की ट्रेन से कट कर मौत

कटिहार: कटिहार-बरौनी रेलखंड के लाल पुल पर सेल्फी लेने के चक्कर में दो किशोरों की मौत नाॅर्थ इस्ट एक्स ट्रेन से कट कर हो गयी, जबकि तीसरा पुल से कोसी नदी की धार में कूद गया, जिसे मछुआरों ने बचा लिया. सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी समेत कोढ़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दोनों […]

कटिहार: कटिहार-बरौनी रेलखंड के लाल पुल पर सेल्फी लेने के चक्कर में दो किशोरों की मौत नाॅर्थ इस्ट एक्स ट्रेन से कट कर हो गयी, जबकि तीसरा पुल से कोसी नदी की धार में कूद गया, जिसे मछुआरों ने बचा लिया. सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी समेत कोढ़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

मॉर्निंग वाक करने गये थे पुल पर : कोढ़ा थाना क्षेत्र के टेकहा गांव निवासी रौशन कुमार (14) पिता भृगुनाथ सिंह, सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही शिवाजीनगर निवासी समीर (15) पिता चंदन चौधरी व बिट्टू पासवान (12) पिता अमोल पासवान सुबह माॅर्निंग वाक करने लाल पुल की ओर गये थे. लाल पुल पार कर तीनों छात्र एक मकई के खेत में गये. वहां से कुछ भुट्टे तोड़े और पुल से होकर घर की ओर आ रहे थे. इस बीच पुल पर तीनों सेल्फी लेने लगे.

उधर, सेमापुर से कटिहार जानेवाली नाॅर्थ इस्ट एक्स ट्रेन आ रही थी, जो उन तीनों के नजदीक पहुंच गयी. इस बीच नीचे खड़े कुछ लोगों की नजर पुल पर गयी, तो उन लोगों ने शोर मचाते हुए कहा कि पीछे ट्रेन है, जल्दी से नीचे कूद जाओ. नीचे से आवाज आने पर जब तीनों ने पलट कर देखा, तो ट्रेन उनसे कुछ दूरी पर ही थी. खतरा भांप बिट्टू पासवान ने 30 फुट ऊंचे पुल से कारी कोसी नदी में छलांग लगा दी, जबकि समीर व रौशन ट्रेन से बचने के लिए पुल पर दौड़ लगा दिये. पर, कुछ ही पल में ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और दोनों छात्र कुछ दूर ट्रेन में फंस कर घिसटते रहे और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. ट्रेन के गुजरने के बाद पुल के दूसरे छोर पर दोनों का क्षत-विक्षत शव झाड़ी पर गिरा. बाद में मौके पर मृत किशोरों के परिजन भी रोते-बिलखते पहुंचे. कोढ़ा थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि चौकीदार के बयान पर यूडी केस दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर दुर्गादास ओझा ने बताया कि सेल्फी लेने के चक्कर में नाॅर्थ इस्ट ट्रेन की चपेट में आने से दोनों किशोरों की मौत हुई है. रौशन ललियाही शिवाजीनगर में अपने नाना के यहां रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें