लेकिन दो दिन बाद दिन साफ होने से तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम वैज्ञानिक और किसानों की मानें तो विगत कई दशकों से अप्रैल माह में इतना लंबा ठंडा मौसम नहीं हुआ था. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 95 प्रतिशत आद्रता के साथ 11.6 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पूर्वी हवा चल रही है. अभी पूर्वी हवा चलती रह सकती है.
मौसम कूल रहने का कई दशक का टूटा रिकार्ड
सबौर : मौसम के मिजाज में बदलाव से तकरीबन एक पखवारे से लोग अप्रैल में भी ठंड महसूस कर रहे हैं. भागलपुर और आसपास के क्षेत्र में शिमला का एहसास हो रहा है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस सुहाने मौसम की वजह यह है […]
सबौर : मौसम के मिजाज में बदलाव से तकरीबन एक पखवारे से लोग अप्रैल में भी ठंड महसूस कर रहे हैं. भागलपुर और आसपास के क्षेत्र में शिमला का एहसास हो रहा है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस सुहाने मौसम की वजह यह है कि चारों ओर बारिश व हवा बहने वजह से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन गया है जिसका असर पूर्वी बिहार में दिख रहा है. फिलहाल शनिवार और रविवार को बारिश होने की संभावना है. अभी पूर्वी हवा तेज रफ्तार से चलती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement