Advertisement
यादों के झरोखे से : जनहित का कार्य करने वाले को ही जिताते थे लोग
सीवान : नगर के कचहरी रोड के निवासी व लोकतंत्र सेनानी परिषद के अध्यक्ष जनकदेव तिवारी अतीत को याद करते हुए कहते हैं कि सामाजिक व जनहित के कार्य करनेवाले को ही नगर निकाय के चुनाव में जिताने का काम लोग करते थे. इनकी साख इलाके में रहती थी. आज के समय में चुनाव में […]
सीवान : नगर के कचहरी रोड के निवासी व लोकतंत्र सेनानी परिषद के अध्यक्ष जनकदेव तिवारी अतीत को याद करते हुए कहते हैं कि सामाजिक व जनहित के कार्य करनेवाले को ही नगर निकाय के चुनाव में जिताने का काम लोग करते थे. इनकी साख इलाके में रहती थी.
आज के समय में चुनाव में जातिवाद दिखाई दे रहा है. पहले यह सब नहीं दिखाई देता था. जब नगरपालिका के अध्यक्ष स्व. जब्बार हुसैन हुआ करते थे, तो उस समय देखने को मिलता था कि उनके राज्य में मंत्री होने के कारण विकास के लिए राशि किसी तरह वे उपलब्ध कराते थे. इससे शहर का विकास हुआ करता था. उस समय आज की तरह सड़कें नही हुआ करती थीं. आज जहां 38 वार्ड है, तो 1965 के करीब में 16 से कम ही वार्ड हुआ करता थे.
वे कहते हैं कि जिस 15 नंबर वार्ड में हम रहते हैं, वह पहले एक नंबर वार्ड था. शुरू से ही यह वार्ड वीआइपी रहा है. जब सीवान जिला नहीं हुआ करता था, तो उस समय इस वार्ड में एसडीओ का आवास व कार्यालय हुआ करता था. जब जिला हुआ, तो जिलाधिकारी का आवास व कार्यालय भी इसी वार्ड में है. इस कारण भी वार्ड का विकास काफी हुआ है. उस समय के नगरपालिका के अध्यक्ष लोग साइकिल या पैदल ही अपने कार्यालय को आते -जाते थे. उस समय लग्जरी गाड़ी से कोई नहीं आता-जाता था.
पहले नगरपालिका के पास आय का स्रोत होल्डिंग टैक्स ही था. तत्कालीन जिलाधिकारी बीएन मिश्रा के प्रयास से नगर में एक बस स्टैंड की स्थापना की गयी. इसका नाम ललित सब स्टैंड रखा गया. इससे भी धीरे-धीरे नगरपालिका की आय बढ़ने लगी. पहले के वार्ड पार्षद लोगों की समस्या को उनके दरवाजे पर जाकर समाधान करते थे. लेकिन आज ऐसा देखने को मिल रहा है कि लोगों को जनप्रतिनिधि के दरवाजे पर ही जाना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement