Advertisement
24 घंटे बाद भी युवती की नहीं हो सकी शिनाख्त
फुलवारीशरीफ : निर्ममता की सीमा लांघ कर युवती की हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर पटना से लेकर गया तक फेंक देने की सनसनीखेज वारदात के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस मृतका की शिनाख्त नहीं कर पायी है. पुलिस इस मामले में अब तक यह भी पता नहीं लगा पायी है कि युवती की […]
फुलवारीशरीफ : निर्ममता की सीमा लांघ कर युवती की हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर पटना से लेकर गया तक फेंक देने की सनसनीखेज वारदात के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस मृतका की शिनाख्त नहीं कर पायी है. पुलिस इस मामले में अब तक यह भी पता नहीं लगा पायी है कि युवती की हत्या पटना में की गयी या गया में. इस बाबत परसा बाजार थाने में अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध युवती की हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
इसके अलावा जक्कनपुर थाने में भी अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इससे पहले गया में भी रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके अलावा पुलिस इस मामले में ऑनर किलिंग की संभावनाओं को भी तलाश रही है. पुलिस इस मामले में यह भी पता लगा रही है कि गया से लेकर पटना तक कहां- कहां से युवती के गायब होने की सूचना मिल रही है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि युवती की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने में जुटी है. शुक्रवार को परसा बाजार और जक्कनपुर थानों में मामला दर्ज हो जाने के बाद जक्कनपुर थाने की पुलिस परसा बाजार थाने पहुंची और मामले की जांच की.
चर्चा है कि युवती की हत्या के बाद शव के फेंके गये टुकड़े कुरथौल में जब बरामद किये गये, तो एक फ्लैक्स में शव के टुकड़े लपेटे हुए थे. उस फ्लैक्स में फ्रेंडस क्लब का नाम भी प्रिंट है, जिससे इस पूरे मामले के तार जुड़े होने की आशंका जाहिर की जा रही है.
इस फ्रेंडस क्लब का कुरथौल इलाके से ही ताल्लुक बताया जा रहा है. पुलिस इस फ्रेंडस क्लब चलानेवालों से कड़ाई से पूछताछ करे, तो इस मामले में अहम सुराग हासिल हो सकते हैं.
संभावना जतायी जा रही है कि युवती की हत्या किये जाने के बाद उसके शव के टुकड़ों को लेकर हत्यारे गया और पटना के लिए अलग-अलग ट्रेनों से रवाना हो गये, जिसके बाद गया और पटना के परसा और जक्कनपुर इलाकों में शव के टुकड़े फेंक दिये गये. हालांकि, पुलिस इस मामले में इस बात को साफ-साफ नहीं बता पा रही है की शव फ्लैक्स में लपेटे हुए थे, बल्कि पुलिस सिर्फ यह बता रही है कि शव के टुकड़े को काले प्लास्टिक में लपेटे बैग में मिले थे. गया से लेकर पटना तक जो बैग मिला है वह सभी नया है. इससे लगता है कि इसे हत्या के लिए ही खरीदा गया हो.
मालूम हो कि युवती के शव के टुकड़े कुसुम नगर कुरथौल में झाड़ियों से बरामद किये गये थे, जिसमें आधा जांघ का हिस्सा मिला था. इसके बाद पटना के ही जक्कनपुर इलाके में ट्रैक से सिर बरामद होने के बाद घटना के तार जुड़ते चले गये.
इससे पूर्व गया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के अंदर बैग में युवती के हाथ बरामद होने के बाद जीआरपी में मामला दर्ज किया गया था. परसा बाजार के थानेदार नंद जी प्रसाद ने बताया कि युवती की हत्या के बाद उसके शव के फेंके गये टुकड़े कुरथौल में जब बरामद किये , जो फ्लैक्स में लपेटा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement