11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम ग्रेड पानेवाले छात्रों को अलग से ट्यूशन

पटना : कोई मैथ में कमजोर, तो किसी का साइंस अच्छा नहीं. किसी को सामाजिक विज्ञान समझ में नहीं आता, तो किसी को हिंदी और इंगलिश में अच्छे अंक नहीं मिल रहे. ऐसे तमाम छात्रों को स्कूल की तरफ से ही ट्यूशन दिया जायेगा. इसकी तैयारी जिला शिक्षा कार्यालय ने करनी शुरू कर दी है. […]

पटना : कोई मैथ में कमजोर, तो किसी का साइंस अच्छा नहीं. किसी को सामाजिक विज्ञान समझ में नहीं आता, तो किसी को हिंदी और इंगलिश में अच्छे अंक नहीं मिल रहे. ऐसे तमाम छात्रों को स्कूल की तरफ से ही ट्यूशन दिया जायेगा. इसकी तैयारी जिला
शिक्षा कार्यालय ने करनी शुरू कर दी है.
वर्ग एक से आठवीं तक के छात्रों का मूल्यांकन करने के बाद स्कूल स्तर पर छात्रों की कमजाेर कड़ी पकड़ में आ गयी है. कमजाेर छात्रों में सुधार हो, इसके लिए स्कूल स्तर पर अलग से इन छात्राें के लिए क्लास चलाये जायेंगे. इन छात्रों काे स्कूल के अलावा ट्यूशन दिया जायेगा.
तमाम बीइओ से मांगी गयी रिपोर्ट, बैठक आज : इसको लेकर जिला शिक्षा कार्यालय में शनिवार को एक बैठक बुलायी गयी है. बैठक में तमाम बीइओ को शामिल होना है. बैठक में तमाम बीइओ से विषय वार छात्रों की सूची मांगी गयी है. जिस विषय में छात्र कमजाेर होंगे, उसी विषय में ट्यूशन की व्यवस्था स्कूल में की जायेगी. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राम सागर सिंह ने बताया कि मूल्यांकन परीक्षा में छात्रों को ग्रेड दिया गया है. कम ग्रेड लानेवाले छात्रों के लिए स्कूल में विशेष क्लास का इंतजाम किया जायेगा.
ए ग्रेड को छोड़ सभी को मिलेगा ट्यूशन
58 फीसदी छात्रों को बी ग्रेड मिला है. वहीं सी ग्रेड में नौ फीसदी छात्र शामिल हैं. इसके साथ ही डी और इ ग्रेड में एक-एक फीसदी छात्र शामिल हैं. इन तमाम छात्रों के एकेडेमिक को सुधारा जायेगा. डीइओ मेदो दास के अनुसार बी ग्रेड में सबसे ज्यादा छात्र शामिल हैं. हमारा प्रयास रहेगा कि किसी भी छात्र को डी और इ ग्रेड न आये. ए ग्रेड को छोड़ कर बाकी सभी ग्रेड में आनेवाले छात्रों को ट्यूशन दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें