19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौखलाहट में शिष्टाचार भूल गये सीएम : भोक्ता

रांची: पूर्व स्पीकर और झामुमो नेता शशांक शेखर भोक्ता ने लिट्टीपाड़ा में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा झामुमो नेता शिबू सोरेन को लेकर की गयी टिप्पणी की निंदा की है़ श्री भोक्ता ने कहा है कि शिबू सोरेन जिन्हें संताल परगना ही नहीं पूरे झारखंड में गुरुजी के रूप में जाना जाता है़ उनके प्रति इस […]

रांची: पूर्व स्पीकर और झामुमो नेता शशांक शेखर भोक्ता ने लिट्टीपाड़ा में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा झामुमो नेता शिबू सोरेन को लेकर की गयी टिप्पणी की निंदा की है़ श्री भोक्ता ने कहा है कि शिबू सोरेन जिन्हें संताल परगना ही नहीं पूरे झारखंड में गुरुजी के रूप में जाना जाता है़ उनके प्रति इस तरह के के शब्दों का इस्तेमाल मुख्यमंत्री जैसे गरिमा के पद पर बैठे किसी व्यक्ति के लिए सही नहीं है़.

गुरुजी झारखंड के गांधी हैं, जिनके नेतृत्व में हजारों लोगों ने झारखंड अलग राज्य बनाने में कुरबानी दी़ आज यदि झारखंड, बिहार से अलग राज्य बना है, तो झामुमो के आंदोलन का प्रतिफल है़ किसी ने दान में अलग राज्य नहीं दिया है़ बीजेपी ने कभी झारखंड आंदोलन का समर्थन नहीं किया, लेकिन झारखंड बनते ही झारखंडवासियों के दु:ख पर घड़ियाली आंसू बहाने लगे़ रघुवर दास कभी झारखंडियों को खुश करने के लिए गुरुजी का आशीर्वाद लेते हैं, कभी अपने को गुरुजी का दूसरा बेटा बताते हैं, कभी सच्चा बेटा बताते है़ं आज सच्चे बेटे को बाप बोझ लगने लगा है़ झारखंडियों में तो बुजुर्गों को भगवान मानने का रिवाज रहा है़ लिट्टीपाड़ा चुनाव हारने के बाद रघुवर दास जी को सदमा लगा है और वो बौखलाहट में सामान्य शिष्टाचार तथा पद की गरिमा भी भूल गये है़ं झामुमो हर मोरचे पर उनके दंभ को चुनौती देगा और झारखंडियों के स्वाभिमान की रक्षा करेगा़
शालीनता भूल गये हैं रघुवर : हेतमसरिया
आम आदमी पार्टी के मीडिया को-ऑर्डिनेटर बसंत हेतमसरिया ने कहा है कि राज्य के मुखिया रघुवर दास सत्ता के नशे में शालीनता भूल गये है़ं राज्य के वरिष्ठ विपक्षी नेताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहे है़ं निराधार आरोप लगा रहे हैं, यह न तो उनके पद के लिए शोभनीय है और न ही हमारी उस संस्कृति के अनुरूप जिसकी उनकी पार्टी दुहाई देते नहीं थकती है़ रघुवर दास राज्य के मुख्यमंत्री हैं, अगर उनकी जानकारी में किसी भी दल के किसी नेता ने कोई गैर कानूनी कार्य किया है तो वे उसके खिलाफ बयानबाजी करने के बजाय कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए़ राज्य में राजनीतिक शिष्टाचार बचाये रखना सबकी जिम्मेवारी है़ मुख्यमंत्री को भी यह जवाबदेही निभानी होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें