10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिम्मेवारी व कर्तव्य की दी गयी जानकारी

खलारी : उर्सुलाइन कॉनवेंट स्कूल खलारी में बाल संसद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि मैडम कुधूस तथा प्रिंसिपल सिस्टर जयंती ने दीप जलाकर की. हेड ब्वॉय तथा हेड गर्ल ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन तथा प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के चित्र के समक्ष दीप जलाये. इसके बाद सभी हाउस के हेड ने […]

खलारी : उर्सुलाइन कॉनवेंट स्कूल खलारी में बाल संसद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि मैडम कुधूस तथा प्रिंसिपल सिस्टर जयंती ने दीप जलाकर की. हेड ब्वॉय तथा हेड गर्ल ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन तथा प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के चित्र के समक्ष दीप जलाये.
इसके बाद सभी हाउस के हेड ने बारी-बारी अपने ध्वज लगाये. मैडम कुधूस ने स्कूल का ध्वज फहराया. इसके बाद बाल संसद ने ग्रुप के अनुसार बारी-बारी पद की शपथ ली. सभी को उनके बैच दिये गये. तीन शिक्षिकाओं ने बाल संसद के सदस्यों को उनकी जिम्मेवारी, कर्तव्य व व्यवहार का स्मरण कराया. मैडम कुधूस ने कहा कि बाल संसद में उन्हें ही चुना जाता है, जो अच्छा कर सकते हैं. प्रिंसिपल सिस्टर जयंती ने नये स्कूल कैबिनेट को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय में जिन बच्चों के कोई मित्र नहीं हैं, उनसे अवश्य मिलें. अंत में राष्ट्रीय गान गाया गया.
शाश्वत हेड ब्वॉय व सुप्रिया हेड गर्ल : नये बाल संसद में कक्षा 10 के शाश्वत कुमार को हेड ब्वॉय तथा सुप्रिया पर्थ को हेड गर्ल बनाया गया. असिस्टेंट हेड ब्वॉय विवेक कुमार व असिस्टेंट हेड गर्ल हर्षिता सिन्हा बनीं. जूनियर हेड ब्वॉय प्रतीक कुमार शर्मा व जूनियर हेड गर्ल दिव्यांका सिंह को बनाया गया. जूनियर सहायक हेड ब्वॉय मानव प्रियदर्शी तथा सहायक हेड गर्ल भावना शर्मा को बनाया गया. इसके अलावा साइंस क्लब में फरहीन कैफ, विशाल विश्वकर्मा, शाहनवाज खान, निकिता कुमारी, कुमारी राज लक्ष्मी, अस्मित कुमार जायसवाल, अनीश कुमार व रिसिका कौर बेदी को रखा गया है.
कल्चरल कमेटी में स्नेहा सिंह, जयंत दास, शिवम गिरी, मास्किन राय, राजू कुमार गंझू, गरिमा गोस्वामी, कबीर कुमार, लाइब्रेरी क्लब में अपूर्व राज, सन्नी मुंडा, मैक्सिमा कंडुलना, तपन कुमार, नैंसी सिंह, कमलदीप सिंह, अनुष्का सिन्हा व आदर्श कुमार यादव, अनुशासन कमेटी में स्वाति प्रिया जायसवाल, वैभव कुमार सिन्हा, कुसुम कुमारी, श्रुति गिरी, राहुल कुमार यादव, अनंता कुमारी व हुकुमदेव, इनवायरमेंट कमेटी में चंचल कुमारी, संदीप लोहरा, अग्नेश तिर्की, राहुल अर्पण तिग्गा, नेहा विश्वकर्मा, शिल्पा केरकेट्टा व शाहनवाज अली, खेल के लिए जिम्मी केस्पोट्टा, अनंत कुमार, जय कुमार, रिया कुमारी, विक्रम उरांव, अमिशा लकड़ा व रूद्रराज राठौर, आर्ट क्लब में सृष्टि कुमारी, आफताब अंसारी, कुमारी राजनंदनी, प्रीति पुष्पा बाड़ा, उत्तम कुमार, आलोक पर्थ व नीतिका उरांव तथा खोया-पाया विभाग के लिए काली मिंज, तरनदीप सिंह, जोसिका केस्पोट्टा व विवेक लोहरा को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें