14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी: जेपीएससी ने शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की

रांची : बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज (रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय) में आखिरकार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वेटनरी काउंसिल अॉफ इंडिया द्वारा मान्यता रद्द किये जाने की खतरे को देखते हुए वर्षों बाद वेटनरी कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा रही है. यहां कुल 95 स्वीकृत […]

रांची : बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज (रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय) में आखिरकार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वेटनरी काउंसिल अॉफ इंडिया द्वारा मान्यता रद्द किये जाने की खतरे को देखते हुए वर्षों बाद वेटनरी कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा रही है. यहां कुल 95 स्वीकृत पद में सिर्फ 22 शिक्षक ही कार्यरत हैं, जबकि 73 पद खाली पड़े हुए हैं.

झारखंड लोक सेवा अायोग (जेपीएससी) ने नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की है. आयोग ने सहायक प्राध्यापक (व्याख्याता) सह कनीय वैज्ञानिक के पद पर नियुक्ति के लिए 28 अप्रैल से 19 मई 2017 तक अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जबकि भरे गये फाॅर्म की प्रति (हार्ड कॉपी) आयोग कार्यालय में 26 मई 2017 तक जमा करना आवश्यक है.

आयोग अॉनलाइन फाॅर्म व विस्तृत जानकारी, चालान आदि अपने वेबसाइट पर 28 अप्रैल 2017 को जारी कर देगा. इसी प्रकार वेटनरी कॉलेज में डीन सहित प्रोफेसर (विश्वविद्यालय प्राध्यापक सह मुख्य वैज्ञानिक, रीडर (सह प्राध्यापक सह वरीय वैज्ञानिक) के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए भी योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आवेदन 28 अप्रैल से 19 मई 2017 तक निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट/हाथों-हाथ आयोग कार्यालय में जमा करने हैं. इसके लिए विस्तृत जानकारी व चालान आदि आयोग की वेबसाइट पर 28 अप्रैल से उपलब्ध कराया जायेगा. मालूम हो कि राज्यपाल ने राज्य सरकार व आयोग को निर्देश दिया था कि मान्यता के संकट से बचने के लिए बिरसा कृषि विवि अंतर्गत एग्रीकल्चर व फॉरेस्ट्री कॉलेज से पहले वेटनरी कॉलेज में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराये. इसके बाद ही आयोग ने प्रथम चरण में वेटनरी कॉलेज में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है.
शिक्षकों के नहीं रहने से एक बार वीसीआइ ने मान्यता रद्द कर दी थी : वेटनरी काउंसिल अॉफ इंडिया (वीसीआइ) ने वेटनरी कॉलेज में शिक्षकों व कर्मचारियों की कमी को देखते हुए एक बार मान्यता रद्द करते हुए सत्र 2013-14 व 2014-15 में नामांकन लेने पर रोक लगा दी थी. इस कॉलेज में प्रतिवर्ष 40 सीटों पर झारखंड सरकार व वीसीआइ कोटे से नामांकन लिया जाता है. राज्यपाल व हाइकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सत्र 2015-16 व 2016-17 में नामांकन लिया गया. लेकिन शिक्षकों की कमी बरकरार रही. विवि प्रबंध समिति की अनुशंसा व राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद इस सत्र से वेटनरी कॉलेज में नामांकन सीट 40 से बढ़ा कर 60 कर दी गयी है.

जबकि वीसीआइ ने अपने कोटे से इस बार नामांकन के लिए परीक्षा लेने से इनकार कर दिया है. अब इस कॉलेज में केंद्र के कोटे (15 प्रतिशत) के आधार पर सत्र 2017-18 में नौ सीटों पर नामांकन नीट के माध्यम से लेने का निर्णय लिया है. जबकि 51 सीटों पर नामंकन झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद के माध्यम से भरे जायेंगे. जानकारी के अनुसार वीसीआइ ने वर्ष 2003 में ही वेटनरी कॉलेज का निरीक्षण कर शिक्षकों की कमी पूरी करने का निर्देश दिया था. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें