नयी दिल्ली : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कश्मीरी छात्रों पर हुए हमले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सभी राज्यों से अपील की है कि वे हर कश्मीरी की सुरक्षा को सुनिश्चित करें. गृहमंत्री सिंह ने कश्मीरियों को प्रताडित किये जाने की कथित घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि वे किसी भी अन्य भारतीय की तरह हैं और गृहमंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को एक परामर्श भेजकर यह कहा गया है कि वे घाटी के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
देश भर में पसर रही घाटी में पत्थरबाजी की आग, मेरठ में लगे पोस्टर, तो राजस्थान में मारपीट