20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार में कर्मचारी से जेवरात छीन कर भागे बदमाश

कोलकाता: दिनदहाड़े बड़ाबाजार की एक सोने की दुकान के कर्मचारी के पास से जेवरात से भरा बैग छीनकर बदमाशों का गिरोह फरार हो गया. घटना बड़ाबाजार इलाके के माधो कृष्ठो सेठ लेन की है. पीड़ित कर्मचारी का नाम समरेश मंडल है. इस घटना की जानकारी के बाद हॉल मार्किंग कंपनी की तरफ से बलदेव सोनी […]

कोलकाता: दिनदहाड़े बड़ाबाजार की एक सोने की दुकान के कर्मचारी के पास से जेवरात से भरा बैग छीनकर बदमाशों का गिरोह फरार हो गया. घटना बड़ाबाजार इलाके के माधो कृष्ठो सेठ लेन की है. पीड़ित कर्मचारी का नाम समरेश मंडल है. इस घटना की जानकारी के बाद हॉल मार्किंग कंपनी की तरफ से बलदेव सोनी (40) ने इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक शिकायत में उन्होंने बताया कि निर्मित सोने के जेवरात की गुणवत्ता देखकर उसमें हॉलमार्किंग करने का उनका धंधा है. हावड़ा के गोलाबाड़ी में उनका हॉल मार्किंग का प्रमुख दफ्तर है. इधर पोस्ता इलाके के माधो कृष्ठो सेठ लेन में भी एक इमारत चौथे तल्ले में उनकी कंपनी की शाखा है. बड़ाबाजार में स्वर्ण व्यापारियों के पास से निर्मित जेवरात की यहां हॉल मार्किंग होती है.
बुधवार शाम को उनके दफ्तर से कर्मचारी समरेश मंडल पोस्ता इलाके के हरि घोष स्ट्रीट स्थित दो जेवरात व्यापारियों से 10 प्रकार के सोने से निर्मिंत कुल 119.890 ग्राम जेवरात लेकर दफ्तर में लौट रहे थे. अचानक रास्ते में कुछ बदमाशों ने उनके हाथों से जेवरात भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये. दिनदहाड़े इस घटना से वह भी दहशत में है.
पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के साथ बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है. घटना की हकीकत का पता लगाने के लिए वारदात स्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है. संदेह के आधार पर पीड़ित कर्मचारी से भी पोस्ता थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी को पकड़ा नहीं जा सका है. ज्ञात हो कि पोस्ता इलाके में ही गत सप्ताह सीबीआइ अधिकारी बनकर तीन बदमाश जेवरात लूटकर फरार हो गये थे. उस मामले में भी अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं की जा सकी है. बड़ाबाजार में इस तरह की बढ़ती घटना से स्वर्ण व्यापारी दहशत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें