11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस: लाभुक इआरसीएमएस का करेंगे उपयोग, कार्ड में नाम जोड़ना व हटाना होगा आसान

आदित्यपुर : अब खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्डधारी लाभुकों का नाम जोड़ने, हटाने या उसमें किसी प्रकार का सुधार करने के लिए आवेदन नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए अब उन्हें सिर्फ प्रज्ञा केंद्र पर जाकर अपना काम करवाना होगा. यह जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) अनीता सहाय ने बताया कि शीघ्र […]

आदित्यपुर : अब खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्डधारी लाभुकों का नाम जोड़ने, हटाने या उसमें किसी प्रकार का सुधार करने के लिए आवेदन नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए अब उन्हें सिर्फ प्रज्ञा केंद्र पर जाकर अपना काम करवाना होगा. यह जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) अनीता सहाय ने बताया कि शीघ्र ही सरकार द्वारा इलेक्ट्रोनिक राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम (ईआरसीएमएस) शुरू किया जायेगा. इस व्यवस्था से छूट गये लाभुकों के नाम भी राशन कार्ड में शामिल किये जा सकेंगे. इसके लिए प्रज्ञा केंद्रों पर किसी प्रमाण पत्र बनवाने की तरह काम होगा.

इस माह से शुरू होगा डीबीटी
जिले में केरोसिन तेल के वितरण में इस माह से डायरेक्ट बेनीफीट ट्रांसफर (डीबीटी) लागू होगा. इसमें केरोसिन तेल की खरीद लाभुक वास्तविक मूल्य पर करेंगे. उनकी सब्सिडी राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेज दी जायेगी. यह व्यवस्था पिछले एक साल से झारखंड के चार जिले हजारीबाग, खूंटी, जामताड़ा व चतरा में चल रही है.
जिले में 16000 सफेद राशन कार्ड बने
डीएसओ अनीता सहाय ने बताया कि जिले में 16,000 सफेद राशन कार्ड तैयार किया गया है. इस माह से इस राशन कार्ड से केरोसिन तेल का वितरण शुरू कर दिया जायेगा. छुटे हुए लाभुक ईआरसीएमएस के माध्यम से यह कार्ड बनवा सकते हैं.
शहरी क्षेत्र में लागू होगा पॉश मशीन. डीएसओ के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों की तरह आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में भी जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों में इलेक्ट्रोनिक प्वाइंट ऑफ सेलिंग (ई-पॉश) मशीन की मदद से आपूर्ति की जायेगी. सभी पीडीएस दुकानदारों को ई-पॉश मशीन की आपूर्ति की जायेगी. इसके लिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें