14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ प्रत्याशियों ने दाखिल किये परचे

औरंगाबाद नगर पर्षद के लिए नामांकन दाखिल करनेवालों में दिखा उत्साह औरंगाबाद नगर : नगर निकाय चुनाव को लेकर 21 मई को जिले में होनेवाले मतदान के तहत नगर पर्षद, औरंगाबाद में नामांकन शुरू हो गया है. इस दौरान नामांकन के दूसरे दिन कुल आठ प्रत्याशियों ने विभिन्न वार्डों से नामांकन का परचा समाहरणालय स्थित […]

औरंगाबाद नगर पर्षद के लिए नामांकन दाखिल करनेवालों में दिखा उत्साह
औरंगाबाद नगर : नगर निकाय चुनाव को लेकर 21 मई को जिले में होनेवाले मतदान के तहत नगर पर्षद, औरंगाबाद में नामांकन शुरू हो गया है.
इस दौरान नामांकन के दूसरे दिन कुल आठ प्रत्याशियों ने विभिन्न वार्डों से नामांकन का परचा समाहरणालय स्थित भूमि उपसमाहर्ता अजय कुमार के समक्ष दाखिल किया. नामांकन दाखिल करनेवाले प्रत्याशियों में वार्ड नंबर तीन से रूपाली देवी, वार्ड नंबर चार से राजा पासवान, वार्ड नंबर सात से प्रतिमा देवी, वार्ड 14 से सुल्ताना बेगम, वार्ड 16 से मो एकबाल कादरी, वार्ड 23 से नूरी फातिमा, वार्ड 26 से रश्मि रानी व वार्ड नंबर 33 से दुर्गावती देवी शामिल हैं. सभी ने अपने समर्थक व प्रस्तावक के साथ नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन के दूसरे दिन प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंचे, जहां पर नामांकन दाखिल किया.
इस दौरान सभी प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया. वही, वार्ड 33 से नामांकन दाखिल करनेवाली महिला उम्मीदवार दुर्गावती देवी ने कहा कि जिस तरह से लोगों से समर्थन मिल रहा है. इससे स्पष्ट है कि चुनाव निकल जायेगा. इसी तरह अन्य प्रत्याशियों ने भी अपनी-अपनी जीत की दावा किया. हालांकि, कौन प्रत्याशी चुनाव जीत पायेंगे, यह तो 23 मई को मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. इधर, नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशी को जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं भीड़ के साथ लोग नहीं पहुंचे इसको लेकर डीएम आवास, कचहरी मोड़, नगर भवन, परिवहन विभाग के पास बैरिकेडिंग के साथ-साथ ड्रॉप गेट बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें