13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल परगना से झामुमो को उखाड़ फेंकने की है जरूरत

लिटीपाड़ा : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में गुरुवार को भाजपा का विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संताल परगना से झामुमो को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. जब तक संताल परगना से झामुमो को उखाड़ नहीं फेंकेंगे, […]

लिटीपाड़ा : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में गुरुवार को भाजपा का विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संताल परगना से झामुमो को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. जब तक संताल परगना से झामुमो को उखाड़ नहीं फेंकेंगे, तब तक क्षेत्र का विकास संभव नहीं है.
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि पार्टी ने सूबे के 32 हजार गांवों में जाने का फैसला लिया है और इस अभियान के तहत मंत्री, सांसद, विधायक व पार्टी के वरीय नेता भी गांव पहुंच कर अपनी जिम्मेवारी निभाने का काम करेंगे. एक गांव में एक सप्ताह तक रहेंगे और वहां के बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान करेंगे, ताकि पार्टी गांव-गांव तक मजबूत हो जाये और सरकार की ओर से की जा रही विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा सके. उन्होंने कहा कि झामुमो ने संताल परगना में आदिवासी को वोट बैंक बना के रखा है. झामुमो ने समाज को दिकू व आदिवासी में बांटने का काम किया है. भाजपा संकट मुक्त संताल परगना बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा के पिछड़ेपन के कलंक को दूर करके ही दम लूंगा. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू ने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा हार कर भी जीती है, क्योंकि पहली बार कार्यकर्ताओं में एकजुटता दिखी है.
बूथ प्रभारियों को किया गया सम्मानित : इधर, मुख्यमंत्री ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर विधानसभा क्षेत्र की 17 पंचायत के बूथ प्रभारी व कमेटी को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया. मौके पर समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी, राजमहल विधायक अनंत ओझा, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा प्रदेश मंत्री प्रदीप वर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर, भाजपा जिला अध्यक्ष देवीधन टुडू, भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रसन्ना मिश्रा, बबलू भगत, दानियल किस्कू, सोम मरांडी, साहेब हांसदा आदि मौजूद थे.
बोलने का मौका नहीं मिला, साइमन ने निकाली भड़ास : पाकुड़. लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नवचयनित झामुमो विधायक साइमन मरांडी ने मुख्यमंत्री के मंच से उतरने के बाद मंच के समीप ही अपनी भड़ास निकाल दी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक होने के नाते साइमन मरांडी को आमंत्रण दिया गया था. झामुमो सांसद विजय हांसदा को भी आमंत्रित किया गया था, पर वह नहीं पहुंचे थे. विधायक साइमन मरांडी पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान मंच पर उन्हें संबोधित करने का मौका नहीं दिया गया. कार्यक्रम के अंत में वे नाराज होकर मंच से उतरे और मीडिया के समक्ष अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि सरकार के दिखावेपन से क्षेत्र का विकास नहीं होगा. जमीन पर उतर कर और सोच में परिवर्तन ला कर ही क्षेत्र का विकास किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें