सिमडेगा : श्रम अधीक्षक ललन सिंह ने सभी निबंधित मजदूरों को आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति जमा करने को कहा है, ताकि उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके. उन्होंने कहा है कि सभी खातों का आधार सीडिंग किया जाना है. साथ ही कहा कि एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की लाभ की राशि डीबीटी के माध्यम से दिये जाने का निर्देश श्रमायुक्त झारखंड सरकार द्वारा दिया गया है.
बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा : सिमडेगा. जयप्रकाश नारायण उद्यान में झारखंड विकास मोरचा की बैठक जिलाध्यक्ष तुलसी साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी.
बैठक में अंतोनी मिंज को आदिवासी मोरचा, बेंजामिन लकड़ा को किसान मोरचा एवं रितेश बड़ाइक को युवा मोरचा का जिलाध्यक्ष बनाया गया. कुमुद बड़ाइक को केरसई एवं रिफोरमर लकड़ा को पाकरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. वहीं रफीक अंसारी को मीडिया प्रभारी बनाये गये. बैठक में दीपा बड़ाइक, राजेश सिंह,प्यारा बा व सुशील प्रभात टेटे के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.