Advertisement
मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश
बीडीओ व सीओ के साथ डीसी ने की बैठक गुमला : गुमला डीसी श्रवण साय ने गुमला जिले के सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया है कि बिना कोई पूर्व सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. अगर कोई गायब मिलते हैं, तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. न ही सरकारी वाहनों का दुरुपयोग करेंगे. डीसी […]
बीडीओ व सीओ के साथ डीसी ने की बैठक
गुमला : गुमला डीसी श्रवण साय ने गुमला जिले के सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया है कि बिना कोई पूर्व सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. अगर कोई गायब मिलते हैं, तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
न ही सरकारी वाहनों का दुरुपयोग करेंगे. डीसी गुरुवार को बीडीओ व सीओ के साथ अपने कार्यालय में बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चार एडिशनल कलेक्टर रैंक के पदाधिकारियों की उड़न दस्ता टीम का गठन किया गया है, जो प्रखंड व जिला में रहने वाले या गायब रहने वाले पदाधिकारी एवं बीडीओ व सीओ की निगरानी करेंगे.
इस बात की भी निगरानी करेंगे कि जिला स्तर अथवा प्रखंड स्तर का कोई भी पदाधिकारी अपने सरकारी वाहन का दुरुपयोग तो नहीं कर रहे हैं. उपायुक्त ने पेयजल समस्या पर सभी प्रखंड व पंचायत स्तर पर जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने को कहा.
उन्होंने पेयजल समस्या वाली जगहों का चिह्नित कर सूची 24 अप्रैल तक उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. 24 अप्रैल को जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर पंचायती राज दिवस मनाने एवं उस समारोह में राजस्व वृद्धि के स्त्रोत, क्षेत्र की ज्वलंत समस्या, स्वच्छता एवं पंचायत की स्थिति जैसी बिंदुओं पर परिचर्चा का आदेश दिया. उन्होंने सभी बीडीओ व सीओ को बताया कि अब झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों का सीआर भी ऑनलाइन होगा. बैठक में डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसी आलोक शिकारी कच्छप सहित सभी बीडीओ व सीओ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement