कब तक ढोओगे बयान पर बवाल. जेएमएम कार्यकर्ता आक्रोशित
Advertisement
फूंका सीएम रघुवर दास का पुतला
कब तक ढोओगे बयान पर बवाल. जेएमएम कार्यकर्ता आक्रोशित दुमका : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को कब तब ढोओगे वाले बयान से झारखंड मुक्ति मोरचा के नेताओं-कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जबरदस्त उबाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को जहां झारखंड मुक्ति मोरचा के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने सिदो कान्हू पोखरा चौक पर सीएम […]
दुमका : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को कब तब ढोओगे वाले बयान से झारखंड मुक्ति मोरचा के नेताओं-कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जबरदस्त उबाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को जहां झारखंड मुक्ति मोरचा के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने सिदो कान्हू पोखरा चौक पर सीएम का पुतला दहन किया, वहीं झारखंड छात्र मोरचा ने एसपी कॉलेज के सामने पुतला फूंक अपने आक्रोश का इजहार किया. नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन बिगढ़ गया है.
करीब सप्ताह भर दुमका में रहकर मुख्यमंत्री लिट्टीपाड़ा चुनाव को संचालित कर रहे थे. पीएम का भी कार्यक्रम बगल के जिले में करवा कर वे चुनाव जीतने में असफल हो गये. नेताओं ने कहा कि अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर उन्होंने साबित कर दिया है कि वे हार से भी बौखलाये हुए हैं. पोखरा चौक में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में विधायक नलिन सोरेन, महासचिव विजय कुमार सिंह, वैजनाथ यादव, सुशील दूबे, सलाम अंसारी, सुरेश सोरेन, काजल मुखर्जी, नेपु सिंह, विजय मल्लह, जीतन वर्मा, छोटू रजक, प्रहलाद वर्मा, पवन मोदी, हेमलाल हांसदा, जितेंद्र सिंह, राजेश रजक, साकेत गुप्ता, विकास रजक, बालकृष्ण मिश्रा, संजय स्वर्णकार, राजकुमार रजक, कयूम अंसारी, संजीत शर्मा, विकास सिंह, श्याम किशोर बास्की, साहेब मरांडी, राजकुमार मंडल, अमर यादव, नंदू साह, मुन्नू हांसदा, जीतलाल मरांडी, रंजीत साह, राजेश शर्मा, उत्तम शर्मा आदि मौजूद थे. इधर एसपी कॉलेज के सामने में जेसीएम द्वारा किये गये पुतला दहन में एमानुएल किस्कू, रविंद्र, मिथुन कुमार, विमल हेंब्रम, सोमलाल किस्कू, राकेश मुर्मू, मनोज बास्की आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement