रजौन/कटोरिया : जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी व डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.
Advertisement
बांका : हादसों में एक की मौत, 21 जख्मी
रजौन/कटोरिया : जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी व डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. पहली घटना भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर गुुरुवार देर रात को घटी. रजौन थाना क्षेत्र के मधाय के पास नो इंट्री में खड़े ट्रक से एक ऑटो जा टकरायी. दुर्घटना में ऑटो […]
पहली घटना भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर गुुरुवार देर रात को घटी. रजौन थाना क्षेत्र के मधाय के पास नो इंट्री में खड़े ट्रक से एक ऑटो जा टकरायी. दुर्घटना में ऑटो पर सवार 35 वर्षीय बंका कुमार की जहां घटनास्थल पर मौत हो गयी वहीं करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. मृतक भागलपुर पीरपैंती के मोहनपुर गांव निवासी भुवनेश्वर मंडल बताया जाता है.
घटना की जानकारी मिलने पर रजौन थानाध्यक्ष आशीष कुमार, अनि हरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से भागलपुर भेजा. बहुती थाना क्षेत्र के भलजोर से भागलपुर के अकबरनगर एक शादी समारोह में शामिल होने सभी ऑटो पर सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच ऑटो रजौन थाना क्षेत्र के मधाय के पास पहुंचते ही नो इंट्री में खड़ी ट्रक से जा टकरायी. इससे ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. घायलों में जोगी, गीता, स्वपन, पप्पू, मुकेश सहित करीब एक दर्जन के नाम शामिल हैं. सभी घायल पीरपैंती थाना क्षेत्र के ही रहनेवाले हैं. रजौन पुलिस ने लाश को
बांका : हादसों में…
पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.
दूसरी घटना कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत देवासी गांव के दुर्गा मंदिर के पास गुरुवार दोपहर साढ़े बारह बजे घटी जिसमें एक ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार दुल्हन समेत नौ यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक डाॅ दीपक भगत ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी दुल्हन के भाई गुड्डु यादव पिता जयप्रकाश यादव ग्राम सतलेटवा को बेहतर इलाज के लिए बांका रेफर कर दिया. भोरसार से कटोरिया बाजार आ रही ऑटो पर पंद्रह यात्री सवार थे.
देवासी दुर्गा मंदिर के पास तेज गति से बालू के ढेर पर चढ़ कर ऑटो असंतुलित होकर पलट गयी. जख्मी लोगों में दुल्हन सुनिता कुमारी पति संतोष यादव ग्राम बदलाडीह, भाई गुड्डु यादव ग्राम सतलेटवा, बहन रानी कुमारी, ननद ममता देवी ग्राम तीनडोभा, फूल्टन दास व उसकी पत्नी सरस्वती देवी ग्राम भोरसार, लीला देवी ग्राम केड़िया,
आनंदी देवी व दीपक कुमार (9वर्ष) ग्राम तिलवरिया शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सतलेटवा गांव में बुधवार की रात्रि जयप्रकाश यादव की पुत्री सुनिता कुमारी की शादी बदलाडीह गांव के बच्चू प्रसाद यादव के पुत्र संतोष यादव के साथ हुई थी. गुरुवार की सुबह आठ बजे विदाई होकर सुनिता अपने ससुराल बदलाडीह गयी. वहां से दो घंटे बाद उसका भाई गुड्डु यादव विदाई करा कर सतलेटवा ला रहा था. ऑटो पर सुनिता का दुल्हा समेत अन्य यात्री सवार थे. देवासी दुर्गा मंदिर के पास तेज गति में ऑटो सड़क किनारे ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर रजौन के मधाय के पास ऑटो ट्रक से जा टकरायी
देवासी में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, दुल्हन समेत नौ घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement