बक्सर : ब्रह्मपुर के राजद विधायक शंभूनाथ यादव और ब्रह्मपुर के सीओ श्रीभगवान सिंह का मामला तूल पकड़ते दिख रहा है. गुरुवार को राजद विधायक ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर जहां सफाई दी. वहीं, सीओ पर कई तरह के आरोप लगाये. विधायक यही नहीं रुके उन्होंने सीओ को भ्रष्ट कहते हुए रिश्वत मांगने जैसे कई आरोप लगाये.
विधायक ने कहा कि हर काम के लिए सीओ पैसा मांगते हैं और किसी काम को समयानुसार करने के लिए कहने पर प्राथमिकी दर्ज करा देते हैं. विधायक ने आरोप लगाया कि सीओ ने बातचीत के दौरान उन्हें कहा था कि आप विधायक हो गये हैं, जो बोलियेगा मैं वो कर दूंगा. सीओ एफआइआर कर मुझे बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर यह बरदाश्त नहीं किया जायेगा. ब्रह्मपुर विधायक ने कहा कि सीओ के खिलाफ ब्रह्मपुर की जनता अब सड़क पर उतरेगी. सीओ की मनमानी से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव सहित कई लोग थे.