17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार कैदी का फुटेज में नहीं मिला सुराग

सख्ती. एसपी कर रहे मामले की खुद जांच सीवान : कुख्यात हरिकेश यादव की तलाश में गुरुवार को तीसरे दिन भी पुलिस टीम जुटी रही. व्यवहार न्यायालय से मंडल कारा के बीच नाटकीय ढंग से कैदी के फरार होने के मामले की जांच के लिए दो प्रमुख स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को […]

सख्ती. एसपी कर रहे मामले की खुद जांच

सीवान : कुख्यात हरिकेश यादव की तलाश में गुरुवार को तीसरे दिन भी पुलिस टीम जुटी रही. व्यवहार न्यायालय से मंडल कारा के बीच नाटकीय ढंग से कैदी के फरार होने के मामले की जांच के लिए दो प्रमुख स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया. हालांकि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को फरार कैदी का कोई सुराग नहीं मिलने की बात कही जा रही है. ऐसे में जेल से कैदियों के लेकर आने व जाने की प्रक्रिया कैदी के फरार होने के बाद सवालों के घेरे में है. नौतन थाने के नरकटिया गांव का रहनेवाला हरिकेश एक हत्याकांड में जेल में बंद था, जो पेशी के दौरान मंगलवार को फरार हो गया. इसकी पुलिस तलाश कर रही है.
मंडल कारा से मंगलवार को पेशी के लिए लाया गया कुख्यात हरिकेश यादव फरार हो गया था. नौतन थाना कांड संख्या 104/15 में नरकटिया निवासी हरिकेश यादव के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है. हरिकेश पर अपने ही गांव के बुलेट कानू की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या करने का आरोप है. इस मामले में मंडल कारा में बंदी के दौरान घटना के दिन पेशी के लिए कैदी वाहन से लाया गया था, जहां से पेशी के बाद वापस जेल ले जाने पर वह गायब मिला. जेल प्रशासन के मुताबिक गिनती के दौरान कुल लाये गये 42 कैदियों में से एक गायब मिला. इसकी प्राथमिकी कैदी वाहन के इंचार्ज सुवंश यादव ने नगर थाने में दर्ज करायी है.
पहेली बना कैदी का लापता होना : कुख्यात हरिकेश यादव की तलाश जारी है. इस बीच उसकी फरारी किसी पहेली से कम नहीं है. मंडल कारा से लेकर कोर्ट परिसर तक के बीच की पूरी गतिविधियों का पुलिस अफसर अध्ययन कर रहे हैं. एसपी सौरभ कुमार साह इस पूरे मामले की खुद जांच में जुटे हैं. इस बीच अब तक उसके फरार होने का कोई साक्ष्य नहीं मिलने से पुलिस अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी है
. मंडल कारा से पेशी के लिए 28 कैदियों को लाया गया. उधर, कोर्ट में विभिन्न मामलों के 14 वारंटियों ने आत्मसमर्पण किया. ऐसे में कुल 42 कैदियों को वापस करने के लिए मंडल कारा के लिए वैन रवाना हुआ. अधिक संख्या के चलते कैदियों को वाहन से तीन बार अलग-अलग संख्या में लेकर पहुंचाया गया. इसमें जेल प्रशासन के मुताबिक दूसरे खेप में हरिकेश यादव को लाया गया तथा अंतिम बार महिला कैदी पहुंचायी गयीं.
कोर्ट व जेल के सीसीटीवी कैमरे की हुई जांच : एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम मंडल कारा तथा कोर्ट कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की. जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आयी, जिससे कि फरार कैदी के बारे में कोई सुराग मिल पाये.
इस बीच चर्चा है कि आवश्यकता पड़ने पर सीसीटीवी के फुटेज की विशेषज्ञ टीम से भी जांच करायी जा सकती है. अब तक की जांच में पुलिस को फरार कैदी की तलाश में कोई मदद मिलती नजर नहीं आ रही है.
जेल में मिलान के दौरान एक संख्या कम मिली : कैदी वैन इंचार्ज सुवंश यादव ने कहा कि जेल में मिलान के दौरान एक संख्या कम मिली. अंतिम बार हमारे द्वारा महिला कैदियों को ले जाने पर कैदी के गायब होने की जानकारी दी गयी. वहीं, दूसरी खेप में गायब कहे जा रहे कैदी हरिकेश यादव के बारे में हमें नहीं बताया गया. हमने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
लापरवाह अफसरों पर होगी कार्रवाई
कैंपस से भागने का सवाल नहीं उठता
कोर्ट के हाजत इंचार्ज रहे पवन कुमार ने कहा कि कैदी के गायब होने के दिन हमने सभी की गिनती की थी. जेल से पेशी के लिए 28 कैदियों को लाया गया था तथा यहां कोर्ट में 14 वारंटियों ने आत्मसमर्पण किया. इसके बाद तीन बार में सभी को वैन से जेल भेजा गया. कैदी को भेजने के दौरान कोर्ट से पेशी के बाद संख्या का मिलान कर उसे वैन इंचार्ज सुवंश यादव को सौंप दिया गया. ऐसे में कैंपस से भागने का सवाल नहीं उठता है.
हरिकेश की फरारी के दिन आया था उसका पिता
एसीजेएम बारह संतोष उपाध्याय के कोर्ट में हरिकेश यादव की पेशी के समय उसका पिता दीनानाथ यादव भी मौजूद थे. हत्याकांड में हरिकेश के साथ उसके पिता दीनानाथ सह अभियुक्त हैं. दीनानाथ इस मामले में जमानत पर हैं. केस की दौरा सुपुर्दगी की कार्रवाई के लिए दीनानाथ पेश हुआ था. कोर्ट की दौरा सुपुर्दगी के बाद अब मामले को सेशन कोर्ट के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां इसकी सुनवाई होगी. पुलिस फरार कैदी के पिता दीनानाथ यादव की गतिविधियों का भी अध्ययन कर रही है.
लापरवाह कर्मियों पर होगी कार्रवाई
फरार कैदी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा कोर्ट से लेकर जेल के बीच किन परिस्थितियों में कैदी भाग निकला, इसकी जांच कर रहा हूं. इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आयेगी. उसके खिलाफ हर हाल में कार्रवाई होगी.
सौरभ कुमार साह, एसपी, सीवान
साथी कैदियों से अब तक नहीं हुई पूछताछ
कैदी के फरार होने के मामले की जांच में जुटी पुलिस ने अब तक उसके साथी कैदी से कोई पूछताछ नहीं की है. जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज ने कहा कि अब तक कैदियों से पूछताछ नहीं हुई है. नगर थाना पुलिस जांच कर रही है. ऐसे में इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. हमने गिनती की कैदी दी थी. वापस लाने के दौरान एक कैदी कम मिला.
कोर्ट परिसर से ही कैदी फरार हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें