17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम से नहीं मिला भरोसा, अब आंदोलन की तैयार की रूपरेखा

जमशेदपुर: छोटागोविंदपुर में फोर लेन की जद में आने वाले दुकान व मकान को बचाने के लिए नागरिक पंचायत समिति का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचा. एग्रिको स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री के पीए राकेश चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल से बात कर मामले की जानकारी ली. दुकानदारों ने बताया कि वे लोग […]

जमशेदपुर: छोटागोविंदपुर में फोर लेन की जद में आने वाले दुकान व मकान को बचाने के लिए नागरिक पंचायत समिति का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचा. एग्रिको स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री के पीए राकेश चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल से बात कर मामले की जानकारी ली. दुकानदारों ने बताया कि वे लोग 40-50 सालों से रह रहे हैं, लेकिन अब कॉलोनी से फोर लेन के निर्माण को लेकर मापी की गयी. जिसके जद में मकान व दुकान आ रहे हैं. जिसे टूटने से सैकड़ों लोग बेरोजगार हो जायेंगे.

इस मुद्दे पर सीएम से बात करने के बाद राकेश चौधरी ने दुकानदारों को बताया कि छोटागोविंदपुर में फोर लेन रोड सरकार से पारित है. जिसके वजह से रोड बनेगा. उक्त जवाब सुनने के बाद दुकानदार व गोविंदपुरवासी निराश होकर लौट गये.

इसके बाद छोटागोविंदपुर में बुधवार की शाम लक्ष्मी नारायण कृपा भवन में बैठक हुई. इसमें विचार-विमर्श के बाद आगे के आंदोलन की रूप रेख तय की गयी.
इसमें तय किया गया कि समिति के लोग गुरुवार को सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक रामचंद्र साहिस, झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर अपनी समस्या बतायेंगे. बैठक के दौरान कुछ लोगों ने गुरुवार को बाजार बंद करने का भी प्रस्ताव रखा लेकिन इस पर सर्वसम्मति नहीं बन पायी.
वहीं बैठक के दौरान आंधी-बारिश की वजह से बिजली कटने से बैठक कर रहे लोगों को थोड़ी परेशानी हुई. इसमें संजय सिंह, जम्मी भास्कर, अखिलेश सिंह, कमलेश सिंह, चंदन पांडेय, मदन लाल, नीरज, शंकर पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें