19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने चाकुलिया, धालभूमगढ़ हवाई पट्टी का दौरा किया नये एयरपोर्ट की संभावनाओं पर किया मंथन

जमशेदपुर: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने बुधवार को जमशेदपुर का दौरा किया. टीम में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डीजीएम सुदेश शर्मा, डीजीएम ऑपरेशन गणपति दास, सीनियर मैनेजर गणेश शर्मा, सीनियर मैनेजर सतनाम पाणिकर और सीनियर मैनेजर नीरज गुप्ता शामिल थे. टीम ने सांसद विद्युत वरण महतो के साथ मिलकर क्षेत्र का भ्रमण […]

जमशेदपुर: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने बुधवार को जमशेदपुर का दौरा किया. टीम में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डीजीएम सुदेश शर्मा, डीजीएम ऑपरेशन गणपति दास, सीनियर मैनेजर गणेश शर्मा, सीनियर मैनेजर सतनाम पाणिकर और सीनियर मैनेजर नीरज गुप्ता शामिल थे. टीम ने सांसद विद्युत वरण महतो के साथ मिलकर क्षेत्र का भ्रमण किया. उनके साथ एडीसी सुनील कुमार भी मौजूद थे.

टीम ने धालभूमगढ़ में हवाई पट्टी को देखा और इसके इस्तेमाल संबंधी तकनीकी पक्ष का अध्ययन किया. इसके टीम चाकुलिया भी गयी जहां एयरपोर्ट के लिए जमीन चिह्नित की गयी है. टीम ने यहां मुख्य रनवे के अवलोकन के बाद बताया कि मुख्य रनवे उत्तर से दक्षिण की ओर 2.4 किमी तथा पूर्व से पश्चिम 2.2 किमी है. मुख्य रनवे का पूर्व-पश्चिम का कुछ भाग क्षतिग्रस्त है. इसकी मरम्मत हो जाये तो यह 2.54 किमी हो जायेगा. करीब एक-एक घंटे तक दोनों जगह का मुआयना करने के बाद टीम शहर लौट गयी. टीम ने सोनारी एयरपोर्ट का रनवे देखा और उसके विस्तार की संभावनाएं टटोली. इसके लिए सोनारी गोल्फ कोर्स की जमीन एयरपोर्ट के भीतर लेना पड़ सकता है, तब कोई कॉमर्शियल उड़ान संचालित हो सकता है. इस टीम ने उड़ान परियोजना के तहत कोलकाता से जमशेदपुर के बीच की उड़ान की संभावनाओं को भी देखा. इस दौरान जमशेदपुर एयरपोर्ट पर मौजूद टाटा स्टील के एयरपोर्ट अथॉरिटी से जुड़े लोग भी मौजूद थे.

टीम की सोच सकारात्मक : सांसद. सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने चाकुलिया, धालभूमगढ़ के साथ सोनारी एयरपोर्ट की संभावनाओं को देखा है. जल्द ही वे रिपोर्ट सौंपेंगे. टीम की सकारात्मक सोच है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू और राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के प्रयासों से ही यह टीम आयी है. हम चाहते हैं कि कोल्हान में हर हाल में एयरपोर्ट आये. कांड्रा की जो परियोजना थी, उसको केंद्र सरकार ने आर्थिक दृष्टिकोण से सही नहीं पाया था, अब नयी संभावनाएं तलाशी गयी है. प्रेस काॅन्फ्रेंस में राजेश कुमार शुक्ला, अनिल मोदी, संजीव कुमार भी मौजूद थे.
सभी संभावनाएं तलाश की गयी है, रिपोर्ट सौंपेंगे
सभी संभावनाओं की तलाश की गयी है. चाकुलिया, धालभूमगढ़ और सोनारी एयरपोर्ट में एयरपोर्ट के साथ ही उड़ान परियोजना के तहत होने वाली उड़ान के बारे में जानकारी ली गयी है. जानकारी इकट्ठा करने के बाद इसकी रिपोर्ट सौंपी जायेगी.
सुदेश शर्मा, डीजीएम,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें