निर्मली : नामांकन के प्रथम दिन तीन वार्ड से एक-एक उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा दाखिल कराया. वार्ड नंबर 11 के उम्मीदवार ने एक सेट में नामांकन परचा सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ रविंद्र कुमार चौपाल के समक्ष दाखिल कराया. वहीं जबकि वार्ड नंबर एक व चार के प्रत्याशियों ने एक सेट में नाम निर्देशन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ परशुराम सिंह के समक्ष दाखिल किया. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि प्रथम दिन शांतिपूर्ण रूप से नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर से पूरी व्यवस्था की गयी थी. 19 से 27 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी. जबकि 28 व 29 अप्रैल को स्क्रूटनी की जायेगी. दो मई को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. वहीं मतदान की तिथि 21 मई को निर्धारित है.