सेना के हवलदार के घर अलमारी तोड़ कर अपराधी डेढ़ लाख के गहने, सात हजार रुपये नकद सहित दो लाख रुपये का सामान ले गये़ वहीं, जैप के सिपाही मनोज कुमार के घर से कीमती सामान व कपड़े और मनोज कुमार गांगुली के घर से भी कुछ कीमती सामान ले गये़ इस संबंध में श्रद्धानंद कुमार के ससुर अस्तानंद प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़.
अस्तानंद प्रसाद ने बताया कि उनके दामाद पंजाब के भटिंडा में पोस्टेड हैं. उनका पूरा परिवार वहीं रहता है़ उन्होंने हमारे घर के बगल में घर बनाया है. अपराधी मंगलवार की रात मेन गेट का ताला तोड़ कर घर के अंदर घुसे. उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह जब वह अपने दामाद के घर गये, तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली़ उन्होंने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी.