सात अप्रैल को प्लांट स्थित 12 केएल की फरनेस आयल टैंक में हुआ था ब्लास्ट
Advertisement
आर्या स्टील के वीपी गिरफ्तार, मिली जमानत
सात अप्रैल को प्लांट स्थित 12 केएल की फरनेस आयल टैंक में हुआ था ब्लास्ट बड़बिल : बड़बिल-बोलानी मुख्य मार्ग स्थित आर्या आयरन एंड स्टील कंपनी के वीपी शिबरान के भट्ट को बोलानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सात अप्रैल को कंपनी में हुए हादसे को लेकर उनकी गिरफ्तारी हुई. हालांकि बड़बिल कोर्ट से उन्हें […]
बड़बिल : बड़बिल-बोलानी मुख्य मार्ग स्थित आर्या आयरन एंड स्टील कंपनी के वीपी शिबरान के भट्ट को बोलानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सात अप्रैल को कंपनी में हुए हादसे को लेकर उनकी गिरफ्तारी हुई. हालांकि बड़बिल कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गयी. इससे पूर्व घटना के दूसरे दिन आठ अप्रैल को उक्त हादसे में घायल इंजीनियर रमाकांत राउत, संतोष कुमार राणा, साइड इंचार्ज एन पथुराज तथा सुपरवाइजर धनेश्वर पात्रो ने बड़बिल कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जहां से उन चारों को जमानत मिल गयी थी. बोलानी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना में जांच चल रही है. इसमें और भी गिरफ्तारी हो सकती है.
मालूम हो कि सात अप्रैल की शाम प्लांट में 12 केएल की फर्नेस ऑयल टैंक में वेल्डिंग के दौरान जोरदार बलास्ट हुआ था, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गयी थी. अन्य कई मजदूर घायल हो गये थे. बोलानी पुलिस कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
घटना में घायल समेत चार आरोपियों ने आठ अप्रैल को बड़बिल कोर्ट में किया था सरेंडर
पुलिस ने कहा-जांच जारी, और भी हो सकती है गिरफ्तारी
दो मजदुर जिंदा जले थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement