विरोध . अडाणी भगाओ, झारखंड बचाओ का िदया नारा
Advertisement
झाविमो कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस
विरोध . अडाणी भगाओ, झारखंड बचाओ का िदया नारा गोड्डा में रैयतों के साथ सत्याग्रह पर बैठे पोड़ैयाहाट विधायक पर मुकदमा से नाराज झाविमो कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अडाणी भगाओ झारखंड बचाओ का नारा बुलंद किया. दुमका : झारखंड विकास मोरचा द्वारा धर्मेंद्र सिंह बिट्टू […]
गोड्डा में रैयतों के साथ सत्याग्रह पर बैठे पोड़ैयाहाट विधायक पर मुकदमा से नाराज झाविमो कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अडाणी भगाओ झारखंड बचाओ का नारा बुलंद किया.
दुमका : झारखंड विकास मोरचा द्वारा धर्मेंद्र सिंह बिट्टू के नेतृत्व में बुधवार को अडाणी भगाओ झारखंड बचाओ के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला गया. श्री सिंह ने कहा कि प्रदीप यादव पर किये गये गलत मुकदमा को वापस लेना होगा साथ ही पोड़ैयाहाट के सीओ की अविलंब बरखास्त करना होगा. कहा कि वर्तमान सरकार किसानों की जमीन छीनकर अडानी को देना चाहती है
और जनता के लिए आवाज उठाने पर केस कर दिया जाता है. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य छोटू मुर्मू, श्यामदेव हेंब्रम, मो जमील अख्तर, मार्था हांसदा, विजय ठाकुर, जहीर खान, हारूण रशीद, प्रमीला सोरेन, मो सरफराज, प्रवीण सिंह, टिंकू खान, विश्वजीत बास्की, अमीन किस्कू, शैलेश बास्की, निर्मल हाजरा, दशरथ बास्की, मो असगर, मो शहनवाज, मो शमीम, अशोक, सोमलाल हांसदा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement