पटना : जनवरी से लेकर मार्च तक पटना जिले में पेट्रोल पंपों और गो-डाउन में लूट की घटना को अंजाम देकर हडकंप मचा देनेवाले गैंग तक पटना पुलिस पहुंच गयी है. पुलिस ने गैंग के सरगना राजकुमार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं. इस गैंग ने धनरूआ, दनियावां, खुशरूपुर के अलावे जहानाबाद और औरंगाबाद में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. इनके पास से लूट के सामान व लूटी गयी राइफल बरामद की गयी है. पुलिस के मुताबिक राजकुमार के गैंग में 20 सदस्य हैं. पकड़े गये लोगों से पूछताछ हो रही है. अभी और सदस्यों के पकड़े जाने की संभावना है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी : पटना पुलिस ने लूट की सभी घटनाओं की समीक्षा करने के बाद सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकलवाया था. इसके बाद स्केच तैयार कराया गया था. इसमें धनरूआ पेट्रोल पंप से जो फुटेज मिले थे, उसमें तीन लोग दिखे थे. इसी दौरान एक लूटेरा सिर पर टोपी लगाये हुए दिखता है.
उसके टोपी पर 76 नंबर लिखा हुआ था. इसकी जांच जारी थी. इस बीच 18 अप्रैल की रात को एसएसपी मनु महाराज को जानकारी मिली कि फतुहा-दनियावां मुख्य मार्ग पर कुछ अपराधी लूट की तैयारी में हैं. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने पेट्रोल पंपों पर लूट की घटना को कबूल किया. इसके बाद पुलिस ने लूट के सामान, हथियार और 76 नंबर की टोपी भी निशानदेही पर बरामद किये हैं.
ये हुए गिरफ्तार
सरगना राजकुमार यादव उर्फ रामकुमार यादव, निवासी, दोस्त मोहब्बतपुर, फतुहा
जैकी यादव, निवासी, दोस्त मोहब्बतपुर, फतुहा
मिंटूस कुमार यादव, निवासी, नियाजीपुर, फतुहा
अजीत कुमार यादव उर्फ दिव्यांशु उर्फ हिमांशु, निवासी मौजीपुर, फतुहा
ये हुए बरामद
दनियावां पेट्रोल पंप से लूटी गयी एक रेगुलर राइफल, दो देसी पिस्टल, 6 गोली, धनरूआ पेट्रोल पंप लूट में प्रयुक्त टोपी, धनरूआ में कपड़ा दुकान से चोरी किये गये कपड़े, ग्रिल व ताला काटने वाला कटर, दो किलो गांजा, लूट के 5 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
इनके खिलाफ केस
9 जनवरी, 2017 में धनरूआ थाने में शेखर फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप लूट
8 मार्च, 2017 में शुभकामना पेट्रोल पंप लूट मामले में मामला
दनियावां में 27 मार्च को पेट्रोल पंप लूट मामले में केस दर्ज हुआ था
खुशरूपुर थाने में 11 फरवरी को पीतल फैक्टरी गोदाम लूटकांड
नदी थाने में 27 मार्च, 2017 को कच्ची दरगाह में रिलायंस गोदाम में लूट का मामला दर्ज धनरूआ थाने में 8 फरवरी, 2017 को कपड़े की दुकान में चोरी
मुनचुन गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ पुलिस ने मुनचुन गिरोह के दो सदस्याें को गिरफ्तार किया है. इसमें वेद नवीन कुमार और नवनीत कुमार राय शामिल हैं. दोनों मौर्य बिहार कॉलोनी, फुलवारी शरीफ के रहने वाले हैं.
इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक देशी कट्टा एवं 14 कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था. यह गैंग नौबतपुर, दानापुर, फुलवारी शरीफ व विक्रम में सक्रिय है. यह लोग रंगदारी वसूलते हैं. यह गैंग नौबतपुर में स्वर्ण व्यवसायियों से रंगदारी वसूलता है. हाल में नौबतपुर में इस गैंग ने हत्या को अंजाम दिया था जिसके विरोध में दुकानें बंद हुईं थी. अब इनकी गिरफ्तारी से अासपास के इलाके में शांति कायम हो सकेगी.
सात अपराधी गिरफ्तार, गोली सामान बरामद
फतुहा. थाना क्षेत्र के महारानी चौक के पास यात्री शेड से अपराध की योजना बना रहे सात शातिर अपराधियों को फतुहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि महारानी चौक के पास कुछ अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए महारानी चौक स्थित यात्री शेड में बैठे है.
पुलिस ने दल बल के साथ छापेमारी की, तो वहां से सात अपराधकर्मी को जिंदा कारतूस और शटर तोड़ने वाला सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि शंकर कुमार, आलमगंज, अमित कुमार, रायपुरा, अजय कुमार, रवींद्र कुमार, विकास कुमार, अजीत शर्मा काके जहानाबाद, अरविंद राय रुस्तमपुर राघोपुर को जिंदा कारतूस और शटर तोड़ने वाले सामान के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
पटना : पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पटना के सीनियर एसपी मनु महाराज के आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला टाल दिया है. पटना के सीनियर एसपी ने बुधवार को पटना पेट्रोलियम एसोसिएशन के अधिकारियों से मुलाकात कर पटना जिले में पेट्रोल पंप पर हुए घटना के बारे में जानकारी ली. उसके बाद सीनियर एसपी ने एसोसिएशन के अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि अब पेट्रोल पंप के आसपास पेट्रोलिंग की जायेगी और हर दिन मोबाइल वैन पेट्राेल पंप जाकर जानकारी प्राप्त करेगा. इसके अलावा बैंक में पैसा जमा करने के लिए स्थानीय थाना की ओर से गाड़ी की व्यवस्था करायेगी. अगर भविष्य में पेट्रोल पंप पर कोई घटना होगी तो उसकी जिम्मेवारी स्थानीय थाना की होगी.
मनु महाराज ने कहा कि डीएसपी एसोसिएशन के साथ हर माह बैठक करेंगे. एसपी दो माह पर और सीनियर एसपी तीन माह पर बैठक आयोजित कर एसोसिएशन के अधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सचिव महेश कुमार सिंह, वरीय सदस्य शैलेद्र कुमार, संजीव कुमार अरुण कुमार , जितेंद्र कुुमार, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.