10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रुक रहा बिदुपुर में बालू का अवैध खनन

रात के अंधेरे में होती है दर्जनों ट्रैक्टरों से सफेद बालू की ढुलाई बिदुपुर : प्रखंड में सफेद बालू का अवैध खनन नहीं रुक रहा. रात के अंधेरे में गंगा नदी किनारे के कई घाटों से धड़ल्ले से खनन जारी है. सूत्रों की मानें तो इस काम में कई सफेदपोश लगे हैं. प्रखंड क्षेत्र बिदुपुर […]

रात के अंधेरे में होती है दर्जनों ट्रैक्टरों से सफेद बालू की ढुलाई

बिदुपुर : प्रखंड में सफेद बालू का अवैध खनन नहीं रुक रहा. रात के अंधेरे में गंगा नदी किनारे के कई घाटों से धड़ल्ले से खनन जारी है. सूत्रों की मानें तो इस काम में कई सफेदपोश लगे हैं. प्रखंड क्षेत्र बिदुपुर के चार नदी घाटों से प्रतिदिन लगभग तीन दर्जन ट्रैक्टर अवैध रूप रात के अंधेरे में सफेद बालू ढोते देखे जाते हैं. सभी ट्रैक्टर रात्रि नौ बजे से चार बजे सुबह तक घाट किनारे से जेसीबी के द्वारा सफेद बालू का खनन कर मनरेगा, सड़क भराई, चिमनी भट्ठे आदि के लिए अवैध रूप से बालू पहुंचाते हैं.
होता है बेहिसाब मुनाफा : दावेदार खेतिहर को प्रति ट्रैक्टर साठ रुपये बालू खनन के मिलते हैं. वहीं जेसीबी मालिक दो हजार रुपये घंटे दिये जाते हैं, जबकि ग्राहकों से तीन सौ रुपये ट्रैक्टर लिया जाता है. ट्रैक्टर भाड़ा,जेसीबी खर्च आदि काट कर कारोबारी प्रत्येक ट्रैक्टर डेढ़ सौ रुपये का मुनाफा कमाते हैं. जिन घाट से बालू कटाई होती है, वहां के लोगों ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन, अंचलाधिकारी के सहयोग से राजस्व को क्षति पहुंचाते हुए बालू का अवैध खनन किया जाता है. बड़े पैमाने पर माइल पकड़ी, खिलवत, गोपालपुर, गणिनाथ बिदुपुर के साथ रामदौली, सूरदास, अमेर, नावानगर घाट से भी बालू का खनन और ढुलाई जारी है.
एक महिला की ठोकर से हुई थी मौत : घाट किनारे से अवैध बालू लेकर निकले एक ट्रैक्टर ने थाने के मजलिसपुर गांव में एक महिला को रात्रि में ठोकर मार दी थी. महिला की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिदुपुर में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. थाने में मामला इसलिए दर्ज नहीं हुआ, क्योंकि ट्रैक्टर का चालक मृत महिला का पुत्र था.
क्या कहते हैं अधिकारी
बालू के अवैध खनन की सूचना मिली है. स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया है, लेकिन वह टाल-मटोल करती है. स्वयं जिला समाहर्ता ने बिदुपुर अंचलाधिकारी को हिदायत दी है कि बालू माफियाओं के विरुद्ध अविलंब कठोर कार्रवाई करें.
मो रियाजुद्दीन, खनन पदाधिकारी
माफियाओं ने निकाला नायाब तरीका
जनवरी माह में खनन विभाग ने बालू के अवैध खनन को लेकर लगातार छापेमारी और धर-पकड़ शुरू की और कई ट्रैक्टर जब्त किये गये. साथ ही ट्रैक्टर मालिकों और चालक पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पांच लोगों को जेल भी भेजा गया. इससे एक पखवारे तक अवैध खनन पर लगभग पूरी तरह प्रतिबंध लग गया. उसके बाद फिर से बालू माफियाओं ने रात्रि में खनन कर बालू सप्लाइ किये जाने का तरीका ढूंढ़ निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें