13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी मंत्रियों से मांगा इस्तीफा

नारद मामले पर गरमायी राजनीित, भाजपा व वाममोरचा ने निकाली रैली सुजन चक्रवर्ती ने दिया चोर धरो जेल भरो का नारा एक ही पार्टी के 12 नेताओं व एक आइपीएस के खिलाफ एक साथ प्राथमिकी दर्ज करने का देश का पहला मामला कोलकाता : नारद स्टिंग मामले में सीबीआइ द्वारा तृणमूल कांग्रेस के 12 नेताओं […]

नारद मामले पर गरमायी राजनीित, भाजपा व वाममोरचा ने निकाली रैली
सुजन चक्रवर्ती ने दिया चोर धरो जेल भरो का नारा
एक ही पार्टी के 12 नेताओं व एक आइपीएस के खिलाफ एक साथ प्राथमिकी दर्ज करने का देश का पहला मामला
कोलकाता : नारद स्टिंग मामले में सीबीआइ द्वारा तृणमूल कांग्रेस के 12 नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दायर करने के बाद माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने राज्य सरकार को घेरा है और आरोपी मंत्रियों से इस्तीफा देने की मांग की है. श्री चक्रवर्ती ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल को छोड़ ही दें.
देश के किसी भी राज्य में ऐसा उदाहरण नहीं है कि एक ही पार्टी के 12 नेताओं व एक आइपीएस के खिलाफ एक साथ प्राथमिकी दर्ज हुई है. सभी सत्तारूढ़ दल के मंत्री, सांसद और विधायक हैं. जैसी जानकारी मिल ही है कि इस मामले में और भी नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. सीबीआइ को इन नेताओं को हिरासत में लेना होगा. मंत्री रहते हुए सीबीआइ जांच व पूछताछ के उदाहरण नहीं हैं. आरोप के बाद केंद्रीय मंत्री पवन बंसल को इस्तीफा देना पड़ा था. उन्होंने कहा कि सीबीआइ में शिकायत दर्ज हुई है कि अल्केमिस्ट द्वारा कई लोगों को लाभ मिला है. सीबीआइ के पास तृणमूल नेताओं के नाम की सूची जमा हो रही है.
उन्होंने कहा कि नारद व सारधा से तृणमूल कांग्रेस की संपत्ति पांच-सात सालों में कई गुणा बढ़ गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि चुनाव के पहले जानकारी होती है, तो उन लोगों को टिकट नहीं दिया जाता, लेकिन अभी वही मुख्यमंत्री आरोपी तृणमूल नेताओं के साथ घूम फिर रही हैं. उन्होंने कहा कि अदालत में इसके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. आंदोलन भी चलेगा.
महागनर के वाइ चैनल से इंटाली तक वाममोरचा ने निकाली रैली
नारद स्टिंग कांड में आरोपी तृणमूल कांग्रेस के विधायक व सांसदों की गिरफ्तारी की मांग पर मंगलवार को वाममोरचा की कोलकाता जिला कमेटी की ओर से रैली निकाली गयी.
रैली महानगर के वाइ चैनल से निकल कर इंटाली मार्केट तक गयी. इस रैली में विधानसभा में वाम परिषदीय दल के नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती की अगुवायी में निकाली गयी. डॉ चक्रवर्ती ने नारद स्टिंग कांड पर तृणमूल नेताओं पर कटाक्ष करते हुए चोर धरो जेल भरो (चोर पकड़ो, जेल भरो) का नारा दिया.
डॉ चक्रवर्ती ने स्टिंग कांड में आरोपी तृणमूल के नेता, विधायक व सांसदों की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीबीअाइ उच्चतम न्यायालय की निर्देश पर निष्पक्ष तरीके से जांच करेगी और दोषी पाये गये आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. रैली में अनादि साहू, रवीन देव कोलकाता जिला कमेटी के निरंज चटर्जी, फाॅरवर्ड ब्लॉक के नरेन चटर्जी, भोला सोनकर, जीवन प्रकाश साहा, गणेश राम, देवव्रत राय, रवि सोनकर, डॉ नौशाद आलम, श्रीकांत सोनकर समेत अन्य नेता व कार्यकार्ताओं ने हिस्सा लिया.
प्रदेश भाजपा के बुद्धिजीवी सेल ने की राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग
कोलकाता : नारद स्टिंग ऑपरेशन के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदेश भाजपा के बुद्धिजीवी सेल के प्रतिनिधियों ने धर्मतल्ला में विरोध प्रदर्शन किया. बाद में प्रतिनिधियों ने इस संबंध में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से बातचीत की और उनसे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.
इस माैके पर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्र कुमार बोस, सुभाष सरकार, जय बनर्जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर वरिष्ठ नेता चंद्र कुमार बोस ने कहा कि नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआइ ने आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया है और उनके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई शुरू होगी. ऐसे में उन दागी नेताओं व मंत्रियों को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन सभी आरोपियों को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करना चाहिए.
जाधव मामले पर भाजपा युवा मोरचा ने निकाला जुलूस
कोलकाता : भारतीय जनता युवा मोरचा जोड़ासांको (पश्चिम) मंडल के तत्वावधान में पाकिस्तान द्वारा भारतीय जवान कुलभूषण जाधव को गलत तरीके से दी गयी फांसी की सजा सुनाये जाने के विरोध में जुलूस निकाला गया. इसमें 22 वार्ड की पार्षद मीना पुरोहित, सुनील हर्ष,संजय मंडल, आकाश मिश्रा, कुशल पांडेय, श्याम जायसवाल, पंकज सिंघानिया, संदीप पांडेय, अभिषेक गुप्ता, हर्ष पंसारी, रितेश सिंह, प्रमोद दुबे, संजीव साव,अमित सिंह,राजेश गुप्ता, गोपाल मिश्रा, गौरव खन्ना सहित मोरचा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें