11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारद कांड के आरोपी हों गिरफ्तार : कुणाल घोष

कुणल घोष मंगलवार को साॅल्टलेक स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंचे कोलकाता : राज्यसभा सांसद कुणाल घोष ने नारद कांड में एफआइअार दायर किये गये आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. इसके साथ उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला. नारद चिटफंड कांड के आरोपी श्री घोष मंगलवार को साल्टलेक स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंचे. श्री […]

कुणल घोष मंगलवार को साॅल्टलेक स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंचे
कोलकाता : राज्यसभा सांसद कुणाल घोष ने नारद कांड में एफआइअार दायर किये गये आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. इसके साथ उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला. नारद चिटफंड कांड के आरोपी श्री घोष मंगलवार को साल्टलेक स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंचे. श्री घोष ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जब उनके खिलाफ एफआइआर दायर की गयी थी और वह जेल में थे, उस समय कहा जाता था कि वह प्रभावशाली हैं. इस कारण उन्हें रिहा नहीं किया जा सकता है. लेकिन आज जिन मंत्रियों, सांसद व विधायकों के खिलाफ एफआइआर हुई है, वे उनसे भी अधिक प्रभावशाली हैं तथा उनसे ज्यादा मामले को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं. ऐसी स्थिति में उनको तत्काल गिरफ्तार किया जाये.
उसके बाद उनसे पूछताछ की जाये.
उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी के समय कहा गया था कि कानून अपना काम करेगा, लेकिन आज राजनीतिक रूप से इस मामले का मुकाबला करने की बात कर रही हैं. यह पूरी तरह से दोहरापन है. उन्होंने कहा कि वास्तव में जो लोग जांच के पहले ही जांच के निष्कर्ष के संबंध में अपना वक्तव्य रख रहे हैं. उन्हें भी पहले गिरफ्तार किया जाये और कार्रवाई की जाये.
उन्होंने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि तृणमूल के कुछ नेताओं ने तथाकथित रूप से रुपये लिये हैं. उनके लिए वे क्यों जुलूस निकालें तथा उनके समर्थन में वे क्यों खड़े हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें