सासाराम सदर : आगामी 21 मई को होने वाले नगर पर्षद चुनाव को ले नामांकन की तैयारी को ले कर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने सहायक निर्वाची अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने चुनाव नामांकन की गतिविधियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी व निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि चुनाव को ले अनुमंडल कार्यालय में चार काउंटर बनाये गये हैं .जहां दस-दस के अंतराल पर वार्डों के नामांकन का कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह नामांकन कार्य 19 अप्रैल से 27 अप्रैल तक निर्धारित किया गया है.जबकि नाम वापसी की तिथि 28 व 29 अप्रैल को निर्धारित किया गया है.उ न्होंने कहा कि नामांकन स्थल पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल की भी तैनाती होगी. नामांकन स्थल से दो सौ गज की दूरी पर किसी भी प्रत्याशी कक्ष में नाराबाजी लगाने पर पाबंदी रहेगी.