13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरखों की परंपराएं कायम रखें : मेघा

आदिवासी सरना प्रार्थना समिति, चांपी द्वारा सरना प्रार्थना सभा सह धर्म संगोष्ठी का आयोजन रांची : आदिवासी सरना प्रार्थना समिति, चांपी, कर्रा द्वारा सरना प्रार्थना सभा सह धर्म संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने संकल्प लिया कि वे अपने पुरखों की व्यवस्था, धर्म, रीति- रिवाज, परंपराओं को कायम रखेंगे़ किसी के बहकावे में […]

आदिवासी सरना प्रार्थना समिति, चांपी द्वारा सरना प्रार्थना सभा सह धर्म संगोष्ठी का आयोजन
रांची : आदिवासी सरना प्रार्थना समिति, चांपी, कर्रा द्वारा सरना प्रार्थना सभा सह धर्म संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने संकल्प लिया कि वे अपने पुरखों की व्यवस्था, धर्म, रीति- रिवाज, परंपराओं को कायम रखेंगे़ किसी के बहकावे में नहीं आयेंगे़ मुख्य अतिथि, झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि हम अपने धर्म के प्रति कट्टर नहीं हैं, इसलिए हमारे समाज में बिखराव आ रहा है और हम अपने धर्म से भटक रहे है़
धर्म से भटकाने के लिए बड़ी-बड़ी शक्तियां लगी है़ उन्हाेंने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने और शादी- ब्याह में फिजूलखर्ची से बचने की जरूरत है़ कार्यक्रम में डहरु पाहन, अजय खलखो, रतनू मुंडा, फूलचंद बखला, मुकुल पाहन, लोरेया उरांव, फागू मुंडा, अनीता बखला, रधिया बखला सहित कच्चाबारी, घासीबाड़ी, सेंबो, विरदा, लोधमा, लचरा, टंगरा टोली, लटमा, पदमपुर व अन्य क्षेत्रों से आये कई ग्रामीण शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें