22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में मत्स्य पालन प्रगति पर, किसानों को हो रहा मुनाफा

सरायकेला : मंगलवार को सरायकेला पहुंचे मत्स्य विभाग के उपनिदेशक आशीष कुमार कहा कि जिले में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाअों की कार्य प्रगति संतोषजनक है. उन्होंने कहा कि जिले के मत्स्य किसान अब कवई व चित्तल मछली का व्यवसाय भी करने लगे हैं, जो सराहनीय है. इन दो प्रजाति की मछलियों के पालन से […]

सरायकेला : मंगलवार को सरायकेला पहुंचे मत्स्य विभाग के उपनिदेशक आशीष कुमार कहा कि जिले में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाअों की कार्य प्रगति संतोषजनक है. उन्होंने कहा कि जिले के मत्स्य किसान अब कवई व चित्तल मछली का व्यवसाय भी करने लगे हैं, जो सराहनीय है. इन दो प्रजाति की मछलियों के पालन से किसानों को कम लागत में अच्छा मुनाफा हो रहा है.

चांडिल डैम में केज पद्धति से किये जा रहे मछली पालन की प्रशंसा करते हुए श्री कुमार ने कहा कि डैम में 28 केज कल्चर बनाये गये हैं, जिसमें से 18 केज में बीज संचयन का काम पूरा हो गया है, जबकि शेष में जल्द पूरा कर लिया जायेगा. इससे पूर्व उपनिदेशक ने विभागीय पदाधिकारियों संग बैठक कर संचालित योजनाअों की समीक्षा की.

45 किसानों का बन रहा वेद व्यास अावास : जिले में वेद व्यास आवास योजना के तहत बन रहे 45 मत्स्य पालकों के आवास में से 20 का कार्य पूरा हो चुका है. जिले में 24 लाभुक समिति द्वारा 23 एकड़ में तालाब का निर्माण कार्य चल रहा है, जो बरसात से पहले पूरा हो जायेगा. उपनिदेशक ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में सखी मंडल की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन दी जायेगी.
मत्स्य पालकों को करें प्रोत्साहित : दौरे के क्रम में उपनिदेशक मत्स्य मित्रों से भी मिले. इस दौरान आधुनिक तकनीक से मछली पालन पर चर्चा करते हुए इसके फायदों के बारे में बताया. साथ ही उन्हें मत्स्य पालकों प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी अरूप कुमार चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे.
मत्स्य उपनिदेशक पहुंचे सरायकेला, विभागीय योजनाओं पर की समीक्षा बैठक
योजनाअों की प्रगित पर जताया संतोष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें