Advertisement
नामांकन के लिए जालसाजी जन्म तिथि बता दी 31 फरवरी
रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में नामांकन प्रक्रिया में फरजीवाड़ा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नामांकन में फरजी स्कूल व पता पर परीक्षा में शामिल होने का मामला सबसे पहले वर्ष 2010 में प्रकाश में आया था. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तत्कालीन अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने पूरे मामले की जांच […]
रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में नामांकन प्रक्रिया में फरजीवाड़ा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नामांकन में फरजी स्कूल व पता पर परीक्षा में शामिल होने का मामला सबसे पहले वर्ष 2010 में प्रकाश में आया था. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तत्कालीन अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने पूरे मामले की जांच करायी थी.
जांच परीक्षा में सफल 71 विद्यार्थियों का रिजल्ट रद्द कर दिया गया था. इसके बाद वर्ष 2015 में भी फरजी पते के आधार पर परीक्षा में शामिल होने का मामला सामने आया था. जांच के बाद 68 विद्यार्थियों का रिजल्ट रद्द कर दिया गया. अब एक बार फिर नामांकन परीक्षा में शामिल होने के लिए गलत प्रमाण पत्र को आधार बना कर परीक्षा में शामिल होने का मामला सामने आया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए जमा किये गये प्रमाण पत्र में विद्यार्थी का जन्म तिथि 31 फरवरी लिख दिया गया है. आधा दर्जन विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनकी जन्म तिथि ही गलत है.
इसके अलावा कई विद्यार्थियों का आवेदन एक ही व्यक्ति ने भर दिया है. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को जब मेडिकल जांच परीक्षा में शामिल होने के लिए उनके पते पर पत्र भेजा गया, तो 16 विद्यार्थियों का पत्र वापस स्कूल आ गया. ऐसी संभावना जतायी जा रहा है कि यह संख्या बढ़ कर दो दर्जन तक हो सकती है. माना जा रहा है कि ये सभी विद्यार्थी फरजी हो सकते हैं.
नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ विध्यांचल पांडेय ने कहा कि झारखंड के बाहर के एक भी बच्चे का नामांकन नहीं लिया जायेगा. नामांकन के लिए लिखित परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का नाम मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. 100 में से 97 विद्यार्थी ही मेडिकल जांच परीक्षा में शामिल हुए. मेडिकल जांच परीक्षा की रिपोर्ट अभी स्कूल को प्राप्त नहीं हुई है.
रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. प्राचार्य ने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल विद्यार्थी अगर जांच में फरजी पाये जाते हैं, तो उनके जगह वेटिंग लिस्ट के बच्चों का चयन नामांकन के लिए किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement