रांची : बूटी मोड़ के पास फूलचंद नामक एक व्यक्ति का पॉकेट मारने के आरोप में स्थानीय लोगों ने चंदन सोनी नामक एक युवक को पकड़ कर लिया. घटना मंगलवार के दिन करीब 12 बजे की है.
पकड़े जाने के बाद कुछ लोगों ने चंदन सोनी के साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ डाले. घटना के तत्काल बाद बूटी मोड़ ट्रैफिक पोस्ट पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस ने उसे बचाया और हिरासत में ले लिया. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस वहां पहुंची.
इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी को सदर थाना की पुलिस को सौंप दिया. वह पुलिस के सामने हाथ जोड़ कर छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाने लगा. उसने पुलिस से कहा कि उससे गलती हो गयी. वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा. सदर थाना की पुलिस ने फूलचंद की शिकायत पर चंदन सोनी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वह मूल रूप से रामगढ़ का रहनेवाला है. पुलिस के अनुसार उसने 500 रुपये की पॉकेटमारी की थी.