20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनू निगम ही नहीं, ये भी हैं टि्वटर के बिगड़ैल सेलिब्रिटीज

नयी दिल्ली : बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सोनू निगम ने सोमवार सुबह-सुबह उठकर ट्वीट किया कि मसजिद में होने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है और ये किसी गुंडागर्दी से कम नहीं है. हालांकि, सोनू ने आगे के ट्वीट्स में कहा कि मैं किसी भी मंदिर और गुरुद्वारा के ऐसे प्रैक्टिस पर विश्वास […]

नयी दिल्ली : बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सोनू निगम ने सोमवार सुबह-सुबह उठकर ट्वीट किया कि मसजिद में होने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है और ये किसी गुंडागर्दी से कम नहीं है. हालांकि, सोनू ने आगे के ट्वीट्स में कहा कि मैं किसी भी मंदिर और गुरुद्वारा के ऐसे प्रैक्टिस पर विश्वास नहीं करता जो उन लोगों को लाउडस्पीकर से उठाने का काम करते हैं जिन्हें धर्म में विश्वास नहीं है. सोनू निगम के ट्वीट पर काफी बवाल मचा है. उनके फैन्स उनके इस ट्वीट से काफी नाराज नजर आ रहे हैंऔर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. गौरतलब है कि ट्विटर पर विवादास्पद कमेंट्स करने के मामले में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शुरू से आगे रहे हैं. यह फेहरिश्त लंबी है, शुरुआत करते हैं सोनू की ही बिरादरी के सिंगर अभिजीतसे-

#Sonu Nigam: मस्जिद में होनेवाले अज़ान को लेकर सोनू निगम ने किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर बवाल

:: सिंगर अभिजीत : कश्मीर पर भारतीय सेना की कथित कार्रवाई को लेकर अभिजीत एक रिटायर्ड भारतीय सैन्य अधिकारी से ट्विटर पर भिड़ गये़ पनाग ने हाल में भारतीय सेना के कश्मीरी युवक के जीप में बांधकर घुमाने की कथित कार्रवाई का ट्विटर पर विरोध किया था. लेकिन सिंगर अभिजीत को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्वीट करके उन्हें पाक समर्थक बता डाला, साथ ही उनके लिए बेहद अपमानित भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा कि काश के तुम कश्मीर की सड़कों पर पीटे जाओ और अपमानित हो, तब तुम्हारी प्रतिक्रिया देखेंगे. यही नहीं, पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी के मुद्दे पर भी पिछले दिनों अभिजीत ने ट्वीट किया, भारत में पाकिस्तानी दिखे तो उनको पेड़ से लटका दो… कुलभूषण की फांसी रोको. यदि आप ऐसे पाकिस्तानियों को ढूंढ रहे हैं तो ये आपको जोहर और भट्ट परिवार में जरूर मिल जायेंगे. अब बॉलीवुड सितारे खान्स क्यों चुप हैं.

:: राम गोपाल वर्मा : पिछले दिनों महिला दिवस के मौके पर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया, मैं ऐसी कामना करता हूं कि सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोनी ने दी है. महिला दिवस को पुरुषों का दिन कहकर पुकारा जाना चाहिए, क्योंकि पुरुष महिलाओं को उस हद तक सेलिब्रेट करते हैं, जितना महिलाएं भी महिलाओं को नहीं करती हैं. उन्होंने आगे लिखा, महिलाओं को कम से कम आज के दिन झुंझलाना और चीखना नहीं चाहिए और पुरुषों को थोड़ी आजादी देनी चाहिए. रामू के विवादित ट्वीट के बाद हर तरफ उनकी निंदा हुई. सनी लियोनी ने भी अपनी चुप्पी तोड़तेहुए ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया कि हमें अपने शब्द होशियारी से चुनने चाहिए. इसके अलावा, रामू ने एक ट्वीट में अभिनेता टाइगर श्रॉफ को महिला की तरह दिखनेवाला बता डाला था.

:: जावेद अख्‍तर : राजमस कॉलेज में हिंसा के बाद गुरमेहर कौर के स्‍टैंड पर राष्‍ट्रवाद के नाम पर शुरू हुई बहस में पड़ते हुए गीतकार, कवि जावेद अख्‍तर ने ट्वीट कर क्रिकेटर विरेंदर सहवाग और पहलवान फोगाट बहनों को इशारे-इशारे में ‘अनपढ़’ कह दिया तो फोगाट परिवार भड़क गया. फोगाट बहनों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी.

सोनू निगम को मिला अहमद पटेल का साथ, बोले नमाज के लिए अजान जरूरी, लाउडस्पीकर नहीं

:: ऋषि कपूर : बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में क्रिकेटरों की बढ़ी हुई दाढ़ी पर तंज कसा. ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा, पता नहीं क्यों कुछ क्रिकेटर विराट कोहली की तरह दाढ़ी बढ़ा रहे हैं. विराट कोहली को उनके टैलेंट ने इतना बड़ा बनाया है, ना कि उनके चेहरे के लुक ने. ऐसे क्रिकेटरों को थोड़ा जिलेट सोचना चाहिए. इससे पूर्व उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज को लेकर ट्वीट कियाथा. फराह नाज 1980 से लेकर 1990 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. ऋषि ने फराह की तसवीर शेयर करते हुए पोस्ट किया, खूबसूरत हीरोइनों में से एक और कमाल की अदाकारा फराह नाज. तब्बू की बड़ी बहन. अगर यह प्रोफेशनल होतीं तो बड़ा नाम होतीं. गौरतलब है कि ऋषि कपूर और फराह नाज ने ‘नकाब’, ‘नसीब अपना अपना’ और ‘घर-घर की कहानी’ में साथ काम किया था. फराह पिछली बारवर्ष 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘शिखर’ में नजर आयीं थीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत यश चोपड़ा की फिल्म ‘फासले’ से की थी.

:: कमाल आर खान: बॉलीवुड अभिनेता व कारोबारी कमाल आर खान ने ट्वीट कर कहा, ये लो जी़ बबिता फोगाट, जिसको ठीक से बोलना तक नहीं आता, उसको भी पता चल गया कि गुरमेहर कौर देश के खिलाफ बोल रही है। लोल़
बबिता ने केआरके को भी जवाब देने में देर नहीं की. उन्होंने लिखा, पढ़-लिख कर गद्दारी करने से अच्छा है अनपढ़ रह कर देशभक्त बनें और देश के लिए खेलकर देश का नाम रोशन करें. यही नहीं, सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा कीलड़ाई पर भी केआरके ने ट्वीट किया, अंत में सुनील ग्रोवरको कपिल के पास ही जाना है. फिर भी पब्लिसिटी के लिए वह इतना ड्रामा कर रहे हैं. केआरके ने यह भी लिख दिया कि भले ही जूते खाने पड़े पर घर तो चलाना ही है. इससे पहले ट्विटर पर केआरके कपिल शर्मा से भी उलझ चुके हैं.

:: शिरीष कुंदर : फराह खान के पति और फिल्ममेकर शिरीष कुंदर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर विवादित ट्वीट कर अपनी किरकिरी करा ली. पिछले दिनों उन्होंने पोस्ट किया, अगर किसी गुंडे को सीएम बनाया जा सकता है, तो फिर दाऊद को सीबीआई का डायरेक्टर और माल्या को आरबीआई का गवर्नर होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें