16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्तूबर में उपाध्यक्ष से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जायेंगे राहुल गांधी, ताजपोशी की शुरू हो गयी तैयारी

नयी दिल्ली : कांग्रेस के उपाध्यक्ष के तौर पर परदे के पीछे से पार्टी की कमान संभाल रहे राहुल गांधी आगामी अक्तूबर महीने तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर आसीन हो जायेंगे. पार्टी की ओर से उनकी ताजपोशी की तारीख तय भी कर दी गयी है और संभावना है कि आगामी 15 अक्तूबर तक उन्हें […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस के उपाध्यक्ष के तौर पर परदे के पीछे से पार्टी की कमान संभाल रहे राहुल गांधी आगामी अक्तूबर महीने तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर आसीन हो जायेंगे. पार्टी की ओर से उनकी ताजपोशी की तारीख तय भी कर दी गयी है और संभावना है कि आगामी 15 अक्तूबर तक उन्हें इस पद पर आसीन करा दिया जायेगा. उनकी ताजपोशी को लेकर अभी ही से पार्टी में तैयारी भी शुरू कर दी गयी है.

कांग्रेस के केंद्रीय निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष मौलपल्ली रामचंद्रन ने पार्टी की राज्य समितियों को अस्थायी संगठनात्मक चुनावों का एक कार्यक्रम भेजा है. भेजे गये कार्यक्रम के अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 16 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होना है. सीडब्ल्यूजी (कांग्रेस कार्य समिति) पार्टी में निर्णय लेने वाला उच्चतम संगठन है. अगले महीने की शुरुआत में सीडब्ल्यूजी की बैठक होने की उम्मीद की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : ‘रा‍हुल गांधी की अगुआई में दिशाहीन हो गयी है कांग्रेस, 2019 में 20 सीट पर सिमट जाएगी’

पार्टी के सीईए ने राज्य समितियों को 15 मई तक सदस्यता अभियान पूरा करने के लिए भी कहा है. संगठनात्मक चुनावों के हिस्से के रूप में, कांग्रेस समितियों, जिला कांग्रेस समितियों, राज्य कांग्रेस समितियों में चुनाव आयोजित किए जायेंगे. इसके अलावा, एआईसीसी सदस्य भी चुने जायेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों के कर्नाटक में होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक अंतिम तारीख पर फैसला नहीं किया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें