11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा जीवन का एक अनमोल धन : शालिनी गुप्ता

संजीवनी एकेडमी का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गया बेटा व बेटी में फर्क किये बिना शिक्षा दिलायें: अमृता सिंह चंदवारा : पिपराडीह स्टेशन रोड स्थित संजीवनी एकेडमी का तीसरा वार्षिकोत्सव रविवार की देर शाम रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि चंदवारा पूर्वी के जिप सदस्य महादेव राम, […]

संजीवनी एकेडमी का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गया
बेटा व बेटी में फर्क किये बिना शिक्षा दिलायें: अमृता सिंह
चंदवारा : पिपराडीह स्टेशन रोड स्थित संजीवनी एकेडमी का तीसरा वार्षिकोत्सव रविवार की देर शाम रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि चंदवारा पूर्वी के जिप सदस्य महादेव राम, चंदवारा पश्चिमी की जिप सदस्य अमृता सिंह, सतगावां सांसद प्रतिनिधि बालमुकंद सिंह, सतगावां विधायक प्रतिनिधि अनिल यादव, चंदवारा पूर्वी पैक्स अध्यक्ष विजय वर्णवाल व एकेडमी के निदेशक सह प्राचार्य संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मुस्कान व शिवानी ने स्वागत गान पेश कर अतिथियों का स्वागत किया. निदेशक संजीव कुमार, अयोध्या सिंह, सुधीर सिंह व शिक्षिका कल्पना सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया.
मौके पर जिप अध्यक्ष ने विद्यालय प्रबंधन को तीसरी वर्षगांठ की बधाई देते हुए अभिभावकों से अपील की कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन में विद्यालय प्रबंधन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि शिक्षा एक अनमोल धन है, इसे प्राप्त करना एक तपस्या है. जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि संजीवनी एकेडमी सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी भूमिका निभाती रही है.
जिप सदस्य अमृता सिंह ने कहा कि आज कल बेटा व बेटी में बिना अंतर किये बिना शिक्षा दिलानी चाहिए. इससे पूर्व निदेशक ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. मौके पर शिक्षक हरिनाथ बक्शी, बिनोद कुमार, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, कुणाल कुमार, रजनीश शर्मा, द्वारिका राणा, अजय कुमार अकेला, रितेश लोहानी, संजय दास, बबलू यादव, पंकज कुमार, वाल्मीकि पंडित,
अमरेश कुमार, विजय पांडेय, कुदुस अंसारी, बिनोद यादव, सतेंद्र सोनी, विकास कुमार, अमरेश कुमार, राकेश कुमार, काली यादव, पंकज सिंह, इंद्रदेव मोदी, संतोष मोदी, पप्पू वर्णवाल, अयोध्या सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश राणा, सूरज प्रताप, हरि कुमार, अराध्या, अजहरुद्दीन, रजनीश शर्मा, मनोज सोनी की अहम भूमिका रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें