22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू उम्मीदवार जीतेंगे तो दिल्ली होगी क्लीन : आरसीपी

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद आरसीपी सिंह ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम के चुनाव में शालीमार बाग इलाके में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में दो चुनावी सभा को संबोधित किया. सिंह ने दिल्लीवासियों से जदयू उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव […]

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद आरसीपी सिंह ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम के चुनाव में शालीमार बाग इलाके में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में दो चुनावी सभा को संबोधित किया. सिंह ने दिल्लीवासियों से जदयू उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव में जदयू उम्मीदवारों की जीत हुई तो साफ-सफाई को पहली प्राथमिकता दी जायेगी. साथ ही शराबबंदी भी लागू किया जायेगा.
सभा में स्थानीय लोगों के अलावा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए. शालीमार बाग के वार्ड संख्या 63 में मनोज कुमार निगम जदयू के उम्मीदवार हैं. फोर्टिस अस्पताल के निकट और प्रेम बारी पुल में हुई सभा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. देर शाम सिंह ने बुद्धिजीवियों के संग बैठक भी की. इसमें सिंह के साथ विधानपार्षद प्रो रणवीर नंदन, विधायक सुनील चौधरी, पूर्व मंत्री रणजीत सिन्हा एवं राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह समेत अन्य नेता उपस्थित थे.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व विधानसभा के उपनेता श्याम रजक ने सोमवार को दिल्ली महानगर निगम चुनाव पर कई वार्डों में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया. उन्होंने कहा कि देश कि राजधानी होने के कारण दिल्ली देश की नाक है, लेकिन कर्मचारियों की जरा सी हड़ताल हो जाने पर गंदगी से नाक कटने की स्थिति हो जाती है. न कर्मचारियों की समस्या को सुलझाया गया है न कचड़ा प्रबंधन की ठोस व्यवस्था की गयी है. दिल्ली में कचरा के पहाड़ खड़े कर दिये गये हैं. केंद्र सरकार के नगर निगमों के संबंध में कचरा प्रबंधन के स्पष्ट निर्देश व वित्तीय व्यवस्था के बावजूद एमसीडी द्वारा कचरा प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.उन्होंने कहा कि कचरा पंजाब में जलता है और परेशान दिल्ली वाले होते हैं.
संजय सिंह ने भी पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में किया प्रचार
विधान पार्षद संजय सिंह ने भी दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया. सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया.उन्होंने लोगों से अपील की है कि दिल्ली महानगर निगम के कार्यकलापों में बदलाव के लिए जदयू उम्मीदवारों को विजय बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें